---विज्ञापन---

खेल

भारतीय क्रिकेट टीम में होने जा रहा बड़ा बदलाव, गौतम गंभीर निभाएंगे अहम भूमिका?

Gautam Gambhir: रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के टेस्ट से संन्यास के बाद अब सिलेक्शन कमिटी को भारतीय टीम का नया कप्तान चुनना है। इसको लेकर एक मीटिंग होनी है, जिसमें गौतम गंभीर भी शामिल हो सकते हैं।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 15, 2025 10:48
Team India Gautam Gambhir

Team India New Test Captain: रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव तय है। सिलेक्शन कमिटी को अब ना सिर्फ नया कप्तान ढूंढ़ना है, बल्कि रोहित-विराट के परफेक्ट रिप्लेसमेंट भी खोजने होंगे। दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए जो योगदान दिया है, उसको देखते हुए सिलेक्टर्स के लिए यह काम कतई आसान नहीं रहने वाला है। शुक्रवार को नए टेस्ट कप्तान को लेकर एक अहम मीटिंग होने जा रही है, जिसमें टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के भी शामिल होने की उम्मीद है।

गंभीर निभाएंगे अहम भूमिका

यह जानकारी ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के खेल पत्रकार गौरव गुप्ता ने शेयर की है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि गंभीर खुद मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे या केवल सलाहकार की भूमिका में रहेंगे। लेकिन यह तय माना जा रहा है कि वे सिलेक्शन कमिटी के साथ मिलकर एक रणनीतिक फैसले लेने में शामिल होंगे। इस मीटिंग में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों पर चर्चा हो सकती है, जो भारतीय टीम के कप्तान बनने की रेस में शामिल हैं।

---विज्ञापन---

भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी जिता चुके हैं गंभीर

गंभीर पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को मेंटॉर के तौर पर विजेता बनाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा वो नेशनल लेवल पर भी अपनी रणनीतिक सोच और क्रिकेटिंग माइंडसेट के लिए जाने जाते हैं। बतौर हेड कोच उनको सबसे बड़ी कामयाबी चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में मिली, जहां टीम ने पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद खिताब पर कब्जा जमाया था। दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड की ओर से जीत के लिए 252 रन का टारगेट मिला था. जिसे भारतीय टीम ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: टीम से बाहर होने की अटकलों के बीच RCB में जुड़ा धाकड़ खिलाड़ी, फैंस में दौड़ी खुशी की लहर

First published on: May 15, 2025 10:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें