---विज्ञापन---

खेल

गौतम गंभीर की डिनर पार्टी में कौन-कौन आया? बस से आई पूरी टीम तो हर्षित की कार से हुई एंट्री

Gautam Gambhir Dinner Party: वेस्टइंडीज के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने दिल्ली स्थित अपने घर पर भारतीय टीम के लिए एक डिनर पार्टी रखी. गंभीर की डिनर पार्टी में टीम इंडिया के खिलाड़ी बस से पहुंचे थे तो वहीं हर्षित राणा अपनी पर्सनल कार से आए थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 9, 2025 11:57
Gautam Gambhir Dinner Party
Gautam Gambhir Dinner Party

Gautam Gambhir Dinner Party: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. अब सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा. उससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने दिल्ली में अपने घर पर पूरी टीम के लिए एक डिनर पार्टी का आयोजन किया. 8 अक्टूबर की रात को पूरी टीम इंडिया कोच गौतम गंभीर के घर डिनर पार्टी में पहुंची. गंभीर के घर डिनर पर टीम इंडिया बस से पहुंची थी.

पर्सनल कार से क्यों आए हर्षित राणा?

जहां पूरी टीम इंडिया कोच गौतम गंभीर के घर बस से पहुंची थी तो वहीं हर्षित राणा अपनी पर्सनल कार से डिनर पार्टी में पहुंचे थे. दरअसल हर्षित राणा वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं है, हालांकि गंभीर ने उनको डिनर पार्टी के लिए बुलाया था, ऐसे में हर्षित टीम इंडिया के साथ बस में नहीं आ सकते थे, जिसके चलते उनको अपनी पर्सनल कार से आना पड़ा और हर्षित दिल्ली के ही रहने वाले भी हैं. हर्षित को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया है.

---विज्ञापन---

डिनर पार्टी में कौन-कौन आया?

गौतम गंभीर की डिनर पार्टी में वेस्टइंडीज के साथ खेल रही टीम के सभी खिलाड़ी पहुंचे थे. इस दौरान कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पड्डिकल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा भी पहुंचे थे. इसके अलावा कोचिंग स्टाफ के सभी मेंबर भी इस डिनर पार्टी में आए थे.

---विज्ञापन---

सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच को टीम इंडिया पारी और 140 रनों से अपने नाम कर लिया था. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब टीम इंडिया दिल्ली टेस्ट को जीतकर सीरीज में वेस्टइंडीज का 2-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें:-रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी, दाऊद गैंग का नाम आया सामने

First published on: Oct 09, 2025 11:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.