---विज्ञापन---

गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, BCCI ने किया बड़ा ऐलान

Gautam Gambhir Team India Head Coach: गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं। बीसीसीआई की ओर से इसका ऐलान कर दिया गया है। लंबे समय से उनके हेड कोच बनने की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब इस पर मुहर लग गई है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 9, 2024 20:34
Share :
Rohit Sharma - Gautam Gambhir
Rohit Sharma - Gautam Gambhir

Gautam Gambhir Team India Head Coach: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच चुन लिया गया है। गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। जिनका कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि कर गौतम गंभीर को नई भूमिका के लिए बधाई दी है। उनका कार्यकाल दिसंबर 2027 तक रहेगा।

जय शाह ने किया पोस्ट 

BCCI सचिव जय शाह ने एक्स पर लिखा- मैं खुशी के साथ गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता हूं। आधुनिक समय में क्रिकेट काफी तेजी से विकसित हुआ है। गौतम गंभीर ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है।

---विज्ञापन---

भारतीय क्रिकेट के लिए आदर्श व्यक्ति

जय शाह ने आगे लिखा- कई तरह की भूमिकाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद मुझे पूर्ण विश्वास है कि गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं। भारतीय टीम के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण और उनके अनुभव ने उन्हें इस रोमांचक और सबसे ज्यादा मांग वाली कोचिंग भूमिका को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया है। इस नई यात्रा पर निकलने के लिए बीसीसीआई उनका पूरा समर्थन करता है।

ये भी पढ़ें: Paris Olympics: फ्री में कहां देख सकेंगे पेरिस ओलंपिक का रोमांच? यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल 

लंबे समय से चर्चा में थे गौतम गंभीर 

आपको बता दें कि गौतम गंभीर का नाम इस पद के लिए लंबे समय से चर्चा में था। वह डब्ल्यू वी रमन के साथ रेस में शामिल थे, लेकिन सबसे बड़े दावेदार थे। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर की भूमिका निभाई। जहां केकेआर चैंपियन बनी। इससे पहले वह दो सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर थे।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार का बड़ा तोहफा, सीएम रेवंत रेड्डी से मुलाकात के बाद ऐलान 

राहुल द्रविड़ बन सकते हैं केकेआर मेंटर 

गंभीर के केकेआर छोड़ने के बाद राहुल द्रविड़ का नाम चर्चा में है। हाल ही में गौतम गंभीर ने कोलकाता के ईडन गार्डंस में एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। जिसमें उनका विदाई संदेश शामिल था। कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने गौतम गंभीर की कई शर्तें मान ली हैं। अब वे श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: क्या विराट कोहली के चौके ने हिला दिया था बाउंड्री कुशन? सामने आया नया बवाल 

ये भी पढ़ें: OMG! इतना ऊंचा छक्‍का, आंद्रे रसेल ने न‍िकाल दी पाक‍िस्‍तानी गेंदबाज की हवा; कुतुब मीनार से भी ऊंचा स‍िक्‍स 

ये भी पढ़ें:- Video: गौतम गंभीर बने कोच, तो इन 5 खिलाड़ियों की वनडे टीम में हो सकती है एंट्री 

ये भी पढ़ें:- व‍िराट कोहली के रेस्‍टोरेंट के ख‍िलाफ FIR, जानें क्या है पूरा मामला? 

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 09, 2024 08:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें