Gaby Lewis: महिला टी-20 विश्व कप 2024 यूएई में हो रहा है। कई टीमें सेमीफीइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं। जबकि कई टीमों का पत्ता साफ हो गया है। विश्व कप के बीच आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है और अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। 23 साल की खिलाड़ी गैबी लुईस को नया कप्तान बनाया गया है। वह सीनियर खिलाड़ी लौरा डेलानी की जगह लेंगी।
लौरा डेलानी की जगह लेंगी
डेलानी ने सभी प्रारूपों में 20 मैच में आयरलैंड के लिए कप्तानी की है। वह पिछले 8 साल से आयरलैंड की कप्तानी संभाल रही थीं। हालांकि उनकी अगुवाई में विश्व कप 2024 में आयरलैंड क्वालीफाई नहीं कर सकी। डेलानी का बतौर कप्तान हालिया प्रदर्शन भी शानदार रहा। अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 द्विपक्षीय सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी, जबकि वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
हालांकि अब बोर्ड ने गैबी लुईस को कप्तान बनाने का फैसला किया है। बोर्ड ने भविष्य को देखते हुए उन्हें कप्तानी देने का फैसला किया है। उनके अलावा 22 साल की खिलाड़ी ओरला प्रेंडरगैस्ट को आयरलैंड का उप कप्तान बनाया गया है।
📡 | LEADERSHIP CHANGE
---विज्ञापन---Gaby Lewis has been named the new permanent captain of Ireland Women.
Read more about this story: https://t.co/Z22MSKqsQo#BackingGreen ☘️🏏 pic.twitter.com/q5EdeZeqHB
— Cricket Ireland (@cricketireland) October 15, 2024
लुईस जताई खुशी
लुईस ने कप्तानी संभालने के बाद खुशी जताई और कहा कि मुझे आयरलैंड की महिला टीम का नियामित कप्तान बनने के लिए कहा जाना बहुत खुशी की बात है। मैंने गर्मियों के दौरान इस भूमिका को निभाने का भरपूर आनंद लिया और सिस्टम के माध्यम से आने वाली युवा प्रतिभाओं को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं। हालांकि हम एक युवा टीम हैं, लेकिन हाल के वर्षों के परिणामों ने दिखाया है कि हम सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। बता दें कि लुईस ने केवल 13 साल की उम्र में ही कप्तानी संभाली थी।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जडेजा-अश्विन संग रंग जमाएगा खब्बू स्पिनर!
ऐसा रहा करियर
लुईस ने अब तक आयरलैंड के लिए 46 वनडे मैच में 30.80 की औसत के साथ 1263 रन बनाए हैं। जबकि 91 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 28.50 की औसत के साथ 2223 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 9 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि टी-20 में वह 2 अर्धशतक के अलावा 12 अर्धशतक अपने नाम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड की आई आफत, चोट के चलते बाहर हुआ तेज गेंदबाज