Indian Cricket Team के दिग्गज खिलाड़ी व टीम के पूर्व हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ अमूमन शांत ही रहते हैं। लेकिन जब वह बोलते हैं तो लोग उनके मजाकिया अंदाज के कायल हो जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा पिछले महीने आयोजित सीएट अवार्ड समारोह के दौरान हुआ, जहां राहुल द्रविड़ ने मुखर होकर एंकर और दर्शकों के सवालों के जवाब दिए। राहुल द्रविड़ ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
पुरस्कार समारोह को लेकर क्या बोले राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने इस समारोह में अपने खेल और कोचिंग करियर के बारे में बात करने के दौरान कहा कि ‘इस तरह के समारोह और पुरस्कार की खूबसूरती ये होती है कि जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जाती है तो क्रिकेट के मैदान पर आपके किए गए बेहतरीन काम का उल्लेख करती है। ईमानदारी से कहें तो, और ये सच भी है कि इस खेल में आप जितने सफल हो रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा असफल हो रहे हैं। लेकिन यही बात इसे और भी मजेदार बनाती है।
What’s #RahulDravid up to after coaching Team India? 🤔
Watch as the former Indian head coach talks about the story behind his unexpected celebration and shares his future plans! 😮👏🏼
---विज्ञापन---Watch the Full episode – CEAT Cricket Awards on YouTube channel pic.twitter.com/sVgO1ak3RV
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 3, 2024
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल को किया याद
राहुल द्रविड़ ने इस अवसर पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच को याद किया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि, जब आपके पास ऐसे पल होते हैं, तो मैं इसे जाहिर करने से बचने की कोशिश करता हूंं। क्योंकि, मुझे लगता है कि मैं पागल हो गया हूं या कुछ और। लेकिन मैं हमेशा लड़कों से कहता रहा हूं कि हमें अपना संतुलन बनाए रखना है, हमें शांत रहना है और नतीजों के साथ खुद को ढालना है। टीम के लिए मेरा यही निरंतर संदेश रहा है।
राहुल द्रविड़ ने ली चुटकी
राहुल द्रविड़ ने इस अवसर पर चुटकी भी ली। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि भगवान का शुक्र है कि वह उनका आखिरी मैच था। नहीं तो टीम के खिलाड़ी उसके बाद कहते कि तुम कह कुछ रहे हो लेकिन कर कुछ और रहे हो।
𝗧𝗵𝗲 𝘂𝗻𝗳𝗼𝗿𝗴𝗲𝘁𝘁𝗮𝗯𝗹𝗲 𝗙𝗮𝗿𝗲-𝗪𝗔𝗟𝗟! 🫡
The sacrifices, the commitment, the comeback 🏆
📽️ #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid’s emotional dressing room speech in Barbados 👌👌 #T20WorldCup pic.twitter.com/vVUMfTZWbc
— BCCI (@BCCI) July 2, 2024
ये शर्मनाक था, मैं ऐसा नहीं कर सकता
इस बातचीत के बाद दर्शकों ने अपने सवाल किए। एक ने राहुल द्रविड़ से ‘इंदिरानगर का गुंडा’ में उनके अभिनय के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा। मालूम हो कि राहुल द्रविड़ ने एक विज्ञापन में इंदिरानगर का गुंडा का अभिनय किया था, जिसमें वो बहुत आक्रमक तरीके से ये शब्द बोलते हुए नजर आते हैं। इस सवाल के जवाब में राहुल द्रविड़ ने कहा कि 30 सेकंड तक ऐसा करना बहुत शर्मनाक था। मैं ऐसा नहीं कर सकता, मैं किसी भी तरह का अभिनय नहीं कर सकता…ऐसा करना बहुत मुश्किल था। इसलिए ये मेरा कौशल नहीं है। लेकिन हाँ, कोई भी करियर संबंधी सलाह या विचार हो तो उन्हें भेंजे। वह अपना ईमेल भेज देंगे। द्रविड़ की इस बात पर सभी खिलखिलाकर हंस पड़े।
Rahul Dravid said, “my mother is still not really convinced about that Indiranagar Ka Gunda Ad. I think she still believes that I shouldn’t have been smashing the glass. It’s probably one of the most embarrassing things I have done (smiles)”. pic.twitter.com/gJn78zNm4C
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 11, 2023
बॉयोपिक में कौन निभाएगा किरदार
दर्शकों के बीच किसी ने सवाल किया कि अगर उनके जीवन पर बायोपिक बनती है तो वो कौन से अभिनेता को राहुल द्रविड़ के रूप में पसंद करेंगे। राहुल द्रविड़ ने इसके जवाब में कहा कि इसमें काफी पैसा है। वह खुद अपना किरदार निभाना चाहेंगे। इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: टीम इंडिया का ऐलान कब? तारीख तय, मैच विनर खिलाड़ी की वापसी तय
ये भी पढ़ें:- Video: UP T20 League की अंक तालिका में उलटफेर, CSK के स्टार खिलाड़ी की टीम पिछड़ी