---विज्ञापन---

खेल

PCB की लापरवाही से हुआ रचिन रविंद्र के साथ हादसा! पाकिस्तान के दिग्गज ने ही खोलकर रख दी पोल

Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को पाकिस्तान के खिलाफ गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान कैच लेने के प्रयास में माथे पर चोट लग गई।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Feb 9, 2025 14:08
Rashid Latif Rachin Ravindra Injury

PAK vs NZ: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने शनिवार को कीवी क्रिकेटर रचिन रवींद्र को चोट लगने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को जिम्मेदार ठहराया है। रवींद्र शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई-नेशन सीरीज के पहले मैच में कैच लेते वक्त चोटिल हो गए थे, जहां तेज लाइट की वजह से उनके सिर में गेंद लग गई। इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खूब आलोचना हो रही है।

राशिद लतीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि स्टेडियम की एलईडी लाइट्स की चमक के कारण यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि ऐसी लाइट्स में गेंद को देखना मुश्किल हो जाता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Champions Trophy से ठीक पहले चोटिल हुआ पाकिस्तान का खूंखार गेंदबाज, बीच मैच में छोड़ना पड़ा मैदान

कैसे लगी रचिन को चोट? 

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रविंद्र को चोट पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर की लगी, जहां पाक बल्लेबाज खुशदिल शाह ने माइकल ब्रेसवेल के ओवर की तीसरी गेंद पर स्लॉग-स्वीप शॉट खेला। उनके इस कैच को लेने के लिए डीप स्क्वायर लेग पर खड़े रचिन आगे की ओर आए। हालांकि वह गेंद को समझने में पूरी तरह चूक गए।

वह गेंद को पूरी तरह देख पाते, उससे पहले ही गेंद उनके चेहरे पर लग गई। गेंद लगते ही वो जमीन पर लेट गए। चोट इतनी गंभीर थी कि उसके चेहरे से एकदम से खून बहने लगा, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया। खून बहने से रोकने के लिए उसके माथे पर आइस पैक भी लगाया गया।

यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: रचिन रविंद्र की जान पर बन आई, पाकिस्तान ने फिर वर्ल्ड क्रिकेट में नाक कटाई! फैन्स ने लगाई लंका

First published on: Feb 09, 2025 01:32 PM

संबंधित खबरें