Milind Rege Dies: रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करने वाले पूर्व चयनकर्ता मिलिंद रेगे का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। मिलिंग रेगे ने 76 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। तबीयत खराब होने पर मिलिंद रेगे को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद सुबह 6 बजे उनका निधन हो गया था।
26 साल की उम्र में भी पड़ा था दिल का दौरा
मिलिंद रेगे के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर को 26 साल की उम्र में भी एकबार दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि, उसके बाद वे मैदान पर लौटे थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और 2 बेटे हैं।
The BCCI mourns the passing of Milind Rege, former Mumbai captain and selector. A pillar of Mumbai cricket, he played a key role in its growth and legacy. His keen eye for talent and contributions as a commentator earned admiration across the cricketing fraternity.
The Board… pic.twitter.com/LQjU8wHmgs
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) February 19, 2025
मिलिंद रेगे का का क्रिकेट करियर
मिलिंग रेगे को कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने फर्स्ट क्लास में जरूर क्रिकेट खेला था। अपने करियर में मिलिंद ने 52 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 1532 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 67 रन का था। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए मिलिंद ने 126 विकेट चटकाए थे। गेंदबाजी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 84 रन देकर 6 विकेट लेना रहा था।
दिग्गजों ने जताया शोक
मिलिंग रेगे के निधन पर पूर्व क्रिकेटर्स ने शोक जताया है। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके लिखा कि “मिलिंद रेगे सर के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वह मुंबई के एक सच्चे क्रिकेटर थे जिनका शहर के क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने और सीसीआई के अन्य सदस्यों ने मुझमें क्षमता देखी और मुझे सीसीआई के लिए खेलने के लिए कहा, जो, जैसा कि मैं अब पीछे मुड़कर देखता हूं, मेरे करियर में एक ऐतिहासिक क्षण था।”
Sad to hear about Milind Rege Sir’s passing. He was a true Mumbai cricketer with immense contributions to the city’s cricket. He and other CCI members saw potential in me and asked me to play for CCI, which, as I look back now, was a landmark moment in my career.
He could pick… pic.twitter.com/MD00ghszkW
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 19, 2025
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट करके लिखा कि “प्रिय मित्र मिलिंद रेगे के निधन के बारे में सुनकर वास्तव में दुख हुआ। मुंबई और टाटा के क्रिकेट में हरफनमौला योगदान के लिए एक सच्चा चैंपियन। सर्वोत्कृष्ट गुरु। राज और परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। भगवान उसकी आत्मा को आशीर्वाद दो।”
Really sad to hear about the demise of a dear friend Milind Rege. A true Champion in his contribution to Mumbai and Tata’s cricket all-round. A Mentor Par Excellence. Heartfelt condolences to Raj and family. God bless his soul. pic.twitter.com/ZrB1fHAizg
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) February 19, 2025
ये भी पढ़ें:- CT 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कीवी टीम को मिली बड़ी राहत, फिट हो गया धांसू बल्लेबाज