Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। टीम इंडिया की इस जीत पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि भारत पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी जीत जाता तो वो पल बेहद खास होता।
अजय जडेजा ने कही ये बात
ड्रेसिंग रूम शो पर बात करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी जडेजा ने कहा, “मैं बस यही चाहता था कि अगर भारत लाहौर में यह जीतता, तो यह और भी बेहतर होता। ये जीत बेहद खास होती। उन्होंने इस टूर्नामेंट को देखेने आए फैंस की भी तारीफ की।
Virat Kohli is tipping a bright future for India after #ChampionsTrophy success🤔
---विज्ञापन---More 👉 https://t.co/dt1OimqFGO pic.twitter.com/2gHUT8LxAM
— ICC (@ICC) March 10, 2025
फैंस की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “प्रशंसकों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद, क्योंकि मैंने जिन खिलाड़ियों से बात की, वे सभी वहां मौजूद थे, उन्होंने वहां रहकर बहुत आनंद लिया। पाकिस्तान के लोग भी बड़ी संख्या में आए। उनकी टीम ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जितना वे चाहते थे, लेकिन उन्होंने फिर भी इस टूर्नामेंट का आनंद उठाया। यह एक शानदार टूर्नामेंट रहा।”
The leading run-scorer for India at the #ChampionsTrophy soaks in the success ✌️ pic.twitter.com/uDXovBGBpX
— ICC (@ICC) March 10, 2025
वसीम अकरम ने की टीम इंडिया की तारीफ
स्विंग के बादशाह वसीम अकरम ने भी भारतीय टीम की तारीफ की और कहा कि यह टीम दुनिया में कहीं भी जीत सकती थी। अकरम ने कहा, “यह भारतीय टीम दुनिया में कहीं भी जीत सकती थी। हां, इस बारे में बहुत सारी बातें हुई थीं, लेकिन एक बार जब यह तय हो गया कि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा और अगर वे पाकिस्तान में खेलते, तो वे वहां भी जीत जाते। उन्होंने बिना कोई मैच हारे 2024 टी20 विश्व कप जीता, उन्होंने एक भी मैच हारे बिना चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जो उनके क्रिकेट में गहराई को दर्शाता है, जो उनके नेतृत्व को दर्शाता है।