---विज्ञापन---

खेल

‘काश रोहित शर्मा लाहौर में…’, भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा ने कही ये बात

Champions Trophy 2025: भारत ने फाइनल में कीवी टीम को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 10, 2025 15:55

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। टीम इंडिया की इस जीत पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि भारत पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी जीत जाता तो वो पल बेहद खास होता।

अजय जडेजा ने कही ये बात

ड्रेसिंग रूम शो पर बात करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी जडेजा ने कहा, “मैं बस यही चाहता था कि अगर भारत लाहौर में यह जीतता, तो यह और भी बेहतर होता। ये जीत बेहद खास होती। उन्होंने इस टूर्नामेंट को देखेने आए फैंस की भी तारीफ की।

---विज्ञापन---

 


फैंस की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “प्रशंसकों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद, क्योंकि मैंने जिन खिलाड़ियों से बात की, वे सभी वहां मौजूद थे, उन्होंने वहां रहकर बहुत आनंद लिया। पाकिस्तान के लोग भी बड़ी संख्या में आए। उनकी टीम ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जितना वे चाहते थे, लेकिन उन्होंने फिर भी इस टूर्नामेंट का आनंद उठाया। यह एक शानदार टूर्नामेंट रहा।”

वसीम अकरम ने की टीम इंडिया की तारीफ

स्विंग के बादशाह वसीम अकरम ने भी भारतीय टीम की तारीफ की और कहा कि यह टीम दुनिया में कहीं भी जीत सकती थी। अकरम ने कहा, “यह भारतीय टीम दुनिया में कहीं भी जीत सकती थी। हां, इस बारे में बहुत सारी बातें हुई थीं, लेकिन एक बार जब यह तय हो गया कि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा और अगर वे पाकिस्तान में खेलते, तो वे वहां भी जीत जाते। उन्होंने बिना कोई मैच हारे 2024 टी20 विश्व कप जीता, उन्होंने एक भी मैच हारे बिना चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जो उनके क्रिकेट में गहराई को दर्शाता है, जो उनके नेतृत्व को दर्शाता है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 10, 2025 03:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें