---विज्ञापन---

खेल

विराट कोहली का गुस्सा है उनकी सफलता का राज? पूर्व भारतीय क्रिकेटर का सटीक जवाब, आलोचकों की बोलती बंद!

विराट कोहली मैदान पर काफी गुस्सा दिखाते हैं और आक्रमक अंदाज का प्रदर्शन करते हैं। कई सारे लोगों को यह पसंद नहीं है और उनकी आलोचना होती है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कोहली के इस अंदाज पर अपनी राय दी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 16, 2025 10:02
Virat Kohli, विराट कोहली
विराट कोहली का गुस्सा है खतरनाक

Virat Kohli Aggression Key to Success: विराट कोहली अमूमन मैदान पर आक्रमक अंदाज दिखाते हैं और उनके फैंस को यह बहुत पसंद आता है। हालांकि, कई सारे लोग मैदान पर उनके द्वारा गुस्सा दिखाए जाने की आलोचना करते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत की राय इस मामले में अलग है और उन्होंने बताया कि कोहली का आक्रमक अंदाज ही उनकी सफलता का राज है।

विराट का गुस्सा है श्रीसंथ को पसंद

एस श्रीसंत हाल ही में पदमजीत सेहरावत के पॉडकास्ट पर नजर आए थे। इसी बीच उन्होंने विराट कोहली के आक्रमक अंदाज के बारे में बात की। उनका मानना है कि कोहली मैदान पर अहंकार नहीं दिखाते हैं, बल्कि उन्हें इस खेल से प्यार है। श्रीसंत ने कहा, ‘जो लोग इसे आक्रमकता के रूप में देखते हैं, मैं इसे जोश मानता हूं। क्या विराट आक्रमक हैं? नहीं। मुझे लगता है कि उन्हें इस खेल से प्रेम है। लोग कहते हैं कि विराट काफी आक्रमकता दिखाते हैं। मैं यह कहना चाहूंगा कि अगर वो इसे कम कर देंगे, तो वो पहले जैसे खिलाड़ी नहीं रहेंगे।’ श्रीसंत ने इस बयान द्वारा कोहली के आलोचकों की बोलती बंद कर दी।

---विज्ञापन---

विराट कोहली का मैदान पर कब दिखेगा जलवा?

विराट कोहली IPL 2025 में आरसीबी से खेले थे और फाइनल में जीत दर्ज की थी। यह कोहली की पहली आईपीएल ट्रॉफी थी और इसके बाद से वो क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आए हैं। फैंस को लगा था कि विराट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन उन्होंने सेलेक्शन से कुछ समय पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया। विराट अब सिर्फ वनडे खेलेंगे। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर 2025 में वनडे सीरीज का आयोजन होने वाला है। विराट इस श्रृंखला में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

---विज्ञापन---

वनडे में वापसी के लिए कोहली कर रहे हैं तैयारी!

विराट कोहली के एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला। तस्वीर में कोहली गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच नईम अमिन के साथ दिखाई दे रहे थे। कैप्शन में लिखा था कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। कोहली ने इस पोस्ट को लाइक किया और इससे संकेत मिले कि वो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वापसी करने और वनडे में टीम इंडिया का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 साल के लिए बैन हुआ श्रीलंकाई ऑलराउंडर, इस लीग में मैच फिक्सिंग की कोशिश के बाद ICC का कड़ा फैसला

First published on: Aug 15, 2025 08:59 PM

संबंधित खबरें