---विज्ञापन---

खेल

RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ‘जानलेवा’ लापरवाही, प्रशासन ने अब लिया बड़ा एक्शन

M Chinnaswamy Stadium: विवाद से RCB फ्रेंचाइजी का नाम जुड़ा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जानलेवा लापरवाही की वजह से प्रशासन से अब कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ पर बड़ा एक्शन लिया है। जिसके कारण ही अब स्टेडियम में बिजली नहीं है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 1, 2025 15:09
M Chinnaswamy Stadium
M Chinnaswamy Stadium

M Chinnaswamy Stadium: आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का नाम पिछले कुछ समय से विवादों से जुड़ता रहा है। अब एक बार फिर से ऐसे ही एक और विवाद से इस फ्रेंचाइजी का नाम जुड़ा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जानलेवा लापरवाही की वजह से प्रशासन से अब कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ पर बड़ा एक्शन लिया है। जिसके कारण ही अब स्टेडियम में बिजली नहीं है। इस खबर ने अब सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर ली है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की कटी बिजली 

आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फायर सेफ्टी की सही सुविधा नहीं है। जिसके कारण आग लगने पर खराब स्थिति हो सकती है। जिसको ध्यान में रखकर ही अब बिजली काटने का बड़ा फैसला किया गया है। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग के डायरेक्टर जनरल के आदेश पर ये बड़ा फैसला लिया गया है। फिलहाल जनरेटर की सुविधा पर ही स्टेडियम चल रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीईएसकॉम के प्रवक्ता ने कहा, डीजी के सुझाव पर, हमने जून के दूसरे सप्ताह में केएससीए को नोटिस भेजा और तीन दिनों के लिए बिजली आपूर्ति काट दी। इस मामले ने अब कर्नाटक हाई कोर्ट का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा है।

---विज्ञापन---

क्या आईपीएल के दौरान भी थी समस्या 

प्रशासन के इस बड़े फैसले के बाद अब सवाल ये उठता है कि क्या आईपीएल 2025 के दौरान भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फायर सेफ्टी को लेकर सही से इंतजाम नहीं थे? हाई कोर्ट ने भी बीईएसकॉम को फटकार लगाई है कि अगर स्टेडियम में ये समस्या थी तो पहले ही कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया। आईपीएल 2025 के दौरान इस स्टेडियम में कई मुकाबले खेले गए थे। इसके अलावा आईपीएल जीतने के बाद आरसीबी की टीम ने इसी स्टेडियम में जश्न मनाया था। वहां पर भगदड़ के कारण 11 लोगों की मौत हुई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में वापसी की थी उम्मीद, इंग्लैंड में स्टार भारतीय गेंदबाज हुआ बुरी तरह से फेल

First published on: Jul 01, 2025 02:52 PM

संबंधित खबरें