---विज्ञापन---

खेल

Champions Trophy 2025 शुरू होते ही पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, फखर जमान हुए टूर्नामेंट से बाहर?

Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमान चोटिल हो गए हैं और उनके टूर्नामेंट से बाहर होने को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। पीसीबी की तरफ से उनको लेकर क्या अपडेट आया है जानिए।

Author Edited By : Nikhil Updated: Feb 19, 2025 17:35
Fakhar Zaman
Fakhar Zaman

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान को इंजरी के चलते मैदान छोड़ना पड़ा। टीम के युवा स्टार बल्लेबाज सैम आयूब पहले ही चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अगर फखर जमान की चोट गंभीर होती है तो पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है।

पहले ओवर में ही लगी चोट

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुए मैच का पहला ओवर शाहीन अफरीदी ने फेंका। ओवर की दूसरी गेंद पर विल यंग के शॉट को रोकने के लिए बाउंड्री पर फखर जमान ने डाइव लगाई। इस दौरान आउटफील्ड में उनका घुटना फंसा और वो चोटिल हो गए। इसके बाद फिजियो के साथ वो मैदान से बाहर चले गए और कामरान गुलाम उनकी जगह मैदान पर फील्डिंग करने उतरे।

---विज्ञापन---

टूर्नामेंट से बाहर होंगे फखर जमान?

फखर जमान के चोट लगने के बाद हर किसी के मन में ये सवाल खड़ा हो रहा है वो अब मैदान पर कब वापसी कर पाएंगे। पीसीबी की तरफ से सामने आए अपडेट में उनकी इंजरी की जांच की जा रही है और आगे इसको लेकर अपडेट दिया जाएगा। फखर जमान ने हाल ही में पाकिस्तान की टीम में वापसी की है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहीर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

न्यूजीलैंडः मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ रुर्के।

ये भी पढ़िए- राशिद खान को पछाड़ ये गेंदबाज बना वनडे में नंबर 1, टॉप 10 में केवल दो भारतीयों का नाम

First published on: Feb 19, 2025 05:35 PM

संबंधित खबरें