---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: मुंबई को हराने के बाद भी बढ़ी पंत की मुश्किलें, BCCI ने ठोक दिया तगड़ा जुर्माना

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद भी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मुश्किल में फंस गई है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत और गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 5, 2025 11:23

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद भी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मुश्किल में फंस गई है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत और गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है। मैच के दौरान लखनऊ की टीम ने तय समय में ओवर पूरे नहीं किए, यानी उनका ओवर रेट स्लो था। इसी कारण ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की नियमों के अनुसार, अगर कोई टीम तय समय में ओवर पूरे नहीं करती है, तो कप्तान को इसका जिम्मेदार माना जाता है।

वहीं दिग्वेश सिंह राठी पर भी जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बल्लेबाज को आउट करने के बाद अभद्र इशारा (गलत तरीके से इशारा) किया। इसी वजह से उनकी मैच फीस का 50% काटा गया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले वाले मैच में भी उनके ऊपर इसी तरह का आरोप लगा था। वह विकेट लेने के बाद ऐसे इशारे करते हैं जैसे किसी से पुराना हिसाब चुकता कर रहे हों।

---विज्ञापन---

जानें मैच का हाल

मार्श और एडन मार्कराम के धमाकेदार अर्धशतकों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को 12 रन से हरा दिया। वहीं मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या का हरफनमौला प्रदर्शन और सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक भी टीम को जीत नहीं दिला सके। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए और फिर मुंबई इंडियंस को 191 रन पर रोककर 12 रन से मैच जीत लिया।

 

---विज्ञापन---

204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। टीम ने सिर्फ 2.2 ओवर में अपने दो विकेट सिर्फ 17 रन पर गंवा दिए। इसके बाद नमन धीर (46 रन) और सूर्यकुमार यादव (67 रन) ने अच्छी साझेदारी कर टीम को संभाला। आखिरी में कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 28 रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। मुंबई की टीम 20 ओवर में 191 रन ही बना पाई।

इससे पहले टॉस हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की। ओपनर मिचेल मार्श (60 रन) और एडन मारक्रम (53 रन) ने शानदार अर्धशतक लगाए। इन दोनों की अच्छी बल्लेबाज़ी की मदद से लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 05, 2025 11:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें