Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। एशिया कप 2025 का मीडिया राइट्स सोनी के पास है। ऐसे में सोनी ने एशिया कप के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है। कुछ दिन पहले चैनल ने हिंदी कमेंट्री पैनल का ऐलान किया था। अब बोर्ड ने अंग्रेजी और कई भाषा के लिए कमेंट्री पैनल की लिस्ट जारी कर दी है। सुनील गावस्कर से लेकर रवि शास्त्री तक को इस पैनल में शामिल किया गया है।
विश्व फीड के लिए इन धुरंधरों को मौका
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री के अलावा संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा, बाजिद खान, वकार यूनिस, वसीम अकरम, रसेल अर्नोल्ड और साइमन डूल उन कमेंटेटरों में शामिल हैं जिन्हें प्रसारण के विश्व फीड के लिए मौका मिला है। वहीं हिंदी कमेंट्री में वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर और सबा करीम जैसे धुरंधरों को शामिल किया गया है। वहीं तेमिल पैनल में डबल्यूवी रमन को शामिल किया गया है। इसके अलावा तेलुगु में वेंकटपति राजू और वेणुगोपाल राव जैसे पूर्व खिलाड़ियों को कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनाया गया है। इस टूर्नामेंट के 17वें सत्र में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग भाग लेंगे।
टूर्नामेंट में 8 टीमें लेंगी हिस्सा
एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग शामिल हैं। टूर्नामेंट का 17वां सीजन है। एशिया कप की सबसे सफल टीम की बात की जाए तो भारत ने सबसे ज्यादा बार खिताब जीते हैं। टीम इंडिया कुल 8 बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। भारत इस बार सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भाग लेने के लिए तैयार है। एशिया कप में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। वहीं 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच होना है। वहीं, 18 सितंबर को ओमान के खिलाफ टीम इंडिया भिड़ेगी। इसके बाद सुपर 4 के मुकाबले खेले जाएंगे।