---विज्ञापन---

खेल

वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी

England Cricket Team: आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। युवा खिलाड़ी को कप्तानी मिली है।

Author Alsaba Zaya May 13, 2025 19:09

England Cricket Team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। 13 मई को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अहम सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया। वनडे और टी-20 सीरीज के लिए हैरी ब्रूक को कप्तानी दी गई है। इसके अलावा टीम में कई युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

इंग्लैंड को मिला नया कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड का प्रदर्शन खराब रहा था, जिसके बाद जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। जोस बटलर की जगह पर हैरी ब्रूक को कप्तान बनाया गया है। इसलिए ब्रूक ने आईपीएल 2025 में हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि वह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए अधिक समय देना चाहते थे। हालांकि इससे पहले ब्रूक इंग्लैंड के लिए 5 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि 3 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

---विज्ञापन---

इन स्टार खिलाड़ियों को मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए जोस बटलर, जो रूट, फिल साल्ट, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर जैसे स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 29 मई से 3 जून के बीच खेली जाएगी। इसके बाद टी-20 सीरीज का आगाज 6 जून से होगा। आखिरी मुकाबला 10 जून को खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टीम का स्क्वाड

वनडे टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ।

---विज्ञापन---

टी20 टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशीद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड।

First published on: May 13, 2025 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें