---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: 2nd ODI के बीच इंग्लैंड ने चली बड़ी चाल, 5 साल से बाहर चल रहे बल्लेबाज को अचानक किया शामिल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे के बीच में इंग्लिश टीम ने बड़ी चाल चली है। इंग्लैंड ने पांच साल से बाहर चले रहे बल्लेबाज को अचानक टीम में शामिल किया है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 9, 2025 15:00
Tom Banton

Tom Banton: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के दौरान ही इंग्लिश खेमे से बड़ी खबर सामने आई है। इंग्लैंड ने तीसरे वनडे के लिए धाकड़ बल्लेबाज टॉम बैंटन को टीम में शामिल किया है। बैंटन को जैकब बेथेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जोड़ा गया है। बेथेल हेमस्ट्रिंग की इंजरी से जूझ रहे हैं और इसी वजह से वह दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं हैं।

टॉम बैंटन की हुई एंट्री

इंग्लैंड ने तीसरे वनडे मुकाबले से पहले अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है। जैकब बेथेल के पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से उनकी जगह पर टॉम बैंटन को टीम में शामिल किया गया है। बैंटन की लंबे समय बाद इंग्लैंड की वनडे टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला साल 2020 में खेला था। आयरलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में बैंटन ने 51 गेंदों पर 58 रन की शानदार पारी खेली थी। बैंटन को उनको अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है।

इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। बैंटन ने इंग्लिश टीम की ओर से अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 26 की मामूली औसत से 134 रन निकले हैं। बैंटन ने अपने वनडे करियर में सिर्फ एक अर्धशतक जमाया है।

पहले वनडे में ठोका था अर्धशतक

जैकब बेथेल का प्रदर्शन पहले वनडे मुकाबले में शानदार रहा था। बेथेल ने मुश्किल समय में बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोका था। उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन की दमदार पारी खेली थी। 51 रन की इनिंग में बेथेल ने 3 चौके और एक छक्का जमाया था। हालांकि, उनका प्रदर्शन पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कुछ खास नहीं रहा था। तीन मैचों में बेथेल सिर्फ 23 रन ही बना सके थे और स्पिन के खिलाफ काफी दिक्कत में दिखाई दिए थे।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 09, 2025 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें