---विज्ञापन---

खेल

इंग्लैंड क्रिकेट से आई एक बड़ी खबर, मिला नया कप्तान, तीनों फॉर्मेट में संभालेंगी टीम की कमान

England Cricket Team: इंग्लैंड क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिल गया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 29, 2025 18:53

England Cricket Team: इंग्लैंड क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिल गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ऑलराउंडर नैट साइवर-ब्रंट को टीम का नया कप्तान बनाया है। नैट साइवर-ब्रंट ने हीथर नाइट की जगह ली है, जिन्होंने करीब 9 साल तक कप्तानी करने के बाद 2025 महिला एशेज सीरीज के बाद पद छोड़ दिया था। अब नैट साइवर नई मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स के साथ मिलकर तीनों फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व करेंगी।

नैट साइवर-ब्रंट ने कही ये बात

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनने पर नैट साइवर-ब्रंट ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी मिलना गर्व की बात है, और कोच चार्लोट एडवर्ड्स द्वारा यह भूमिका सौंपे जाना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है।

---विज्ञापन---

नैट ने बताया कि वो हमेशा से चार्लोट को अपना आदर्श मानती रही हैं। जब से उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेलना शुरू किया, तब से ही वो टीम की हर तरह से मदद करना चाहती थीं। अब कप्तान बनकर वो पूरी कोशिश करेंगी कि टीम को सफलता की राह पर ले जाएं।

इंग्लैंड टीम की मजबूत खिलाड़ी

नैट साइवर-ब्रंट 32 साल की हैं और उन्होंने 2013 में इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी। तब से वह लगातार टीम का हिस्सा रही हैं और आज उन्हें दुनिया की सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में गिना जाता है। ICC की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में वह तीसरे नंबर पर हैं। पिछले 3 सालों से वह इंग्लैंड महिला टीम की उपकप्तान के तौर पर भी खेल रही थीं।

---विज्ञापन---

तीनों फॉर्मेट में 7000 से ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी

नैट साइवर-ब्रंट ने पहली बार साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20 मैच में इंग्लैंड की कप्तानी की थी। इसके अलावा, वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में उपकप्तान भी रही थीं। साइवर-ब्रंट ने 2017 में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। अब तक उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर 259 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7483 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 46.47 और वनडे में 45.91 है। बल्लेबाज़ी के साथ-साथ वह गेंदबाज़ी में भी शानदार हैं और उन्होंने 181 इंटरनेशनल विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा, वो WPL में मुंबई इंडियंस की ओर से भी खेलती हैं।

First published on: Apr 29, 2025 06:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें