IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी से कोलकाता में खेला जाना है। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के पास है तो इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करेंगे। इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला है।
2 फरवरी को आखिरी मुकाबला
भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को खेला जाएगा, जबकि तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा। चौथा टी टी-20 मैच 31 जनवरी को खेला जाना है। वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाना है। टी-20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा।
सूर्या से उम्मीदें
टी-20 विश्व कप 2024 के बाद बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को टी-20 प्रारूप का नियामित कप्तान बना दिया है। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था और सीरीज अपने नाम की थी। इन दिनों भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है।
पहले टी-20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
पहले टी-20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
ENGLAND’S PLAYING XI FOR THE 1ST T20I VS INDIA:
Salt (WK), Duckett, Buttler (C), Brook, Livingstone, Bethell, Overton, Atkinson, Archer, Rashid and Wood. pic.twitter.com/3qy5KA9qzS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 21, 2025
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला, 13 साल बाद खेलेंगे रणजी क्रिकेट