Harshit Rana: टीम इंडिया के लिए हर्षित राणा का डेब्यू विवादों में रहा है। उन्हें शुक्रवार को पुणे में सीरीज के चौथे मैच में शिवम दुबे की जगह कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। इस फैसले पर सवाल खड़े हो गए हैं। विशेषज्ञों ने ऑलराउंडर की जगह तेज गेंदबाज को शामिल करने पर सवाल उठाए हैं। इसी बीच अपने डेब्यू पर हर्षित राणा का रिएक्शन सामने आया है।
हर्षित राणा ने कही ये बात
अपने डेब्यू को लेकर हर्षित राणा ने कहा, “यह मेरे लिए अभी भी एक ड्रीम डेब्यू है। जब दुबे वापस आए, तो दो ओवर के बाद मुझे बताया गया कि मैं कन्कशन सब्सटीट्यूट हूं। यह सिर्फ इस सीरीज़ के लिए नहीं है; मैं लंबे समय से एक मौके का इंतज़ार कर रहा था और मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं इस टीम में शामिल किए जाने का हकदार हूं। मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है और यहां भी मैं उसी तरह का प्रदर्शन कर रहा हूं।”
53 runs and 3 crucial wickets between Shivam Dube and Harshit Rana in Pune today 💭#INDvENG pic.twitter.com/i82hZrlpuj
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 31, 2025
राणा ने 8वें ओवर में मैदान पर उतरते ही अपना जलवा दिखाया था। राणा ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का अहम कैच लपककर उन्हें आउट किया थ। बटलर इस बात से काफी नाखुश थे और बाद में उन्हें डगआउट में इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ से चर्चा करते हुए देखा गया था।
हर्षित राणा ने किया शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ खेल गए चौथे मैच में हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की पारी के 12वें ओवर में उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को आउट किया। इसके बाद 16वें ओवर में उन्होंने एक और महत्वपूर्ण विकेट लिया जब उन्होंने जैकब बेथेल को सिर्फ 6 रन पर आउट कर दिया। उन्होंने 18वें ओवर में अपना तीसरा विकेट लिया, जब उन्होंने जेमी ओवरटन को 19 रन पर क्लीन बोल्ड किया। राणा ने इस मुकाबले 33 रन देकर 3 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। उनके टीम में शामिल किए जाने को लेकर विवाद के बावजूद राणा के प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।