---विज्ञापन---

खेल

शाई होप को टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने पर फूटा ड्वेन ब्रावो का गुस्सा, कहा-ये अब तक सबसे खराब फैसला

West Indies Cricket: वेस्टइंडीज क्रिकेट ने टी20 में कप्तान का बदलाव किया है। रोवमैन पॉवेल की जगह शाई होप को अब ये जिम्मेदारी दी गई है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 1, 2025 19:56

West Indies Cricket: पूर्व कप्तान ड्वेन ब्रावो ने वेस्टइंडीज क्रिकेट द्वारा रोवमैन पॉवेल की जगह शाई होप को टी20 कप्तान बनाने के फैसले की कड़ी आलोचना की है। पॉवेल के नेतृत्व में वेस्टइंडीज ने टी20 क्रिकेट में शानदार वापसी की और भारत, इंग्लैंड, और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत हासिल की। उन्होंने टीम को ICC T20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 चरण तक पहुंचाया और ICC T20I रैंकिंग में टीम को नौवें से पांचवें स्थान पर लाने में अहम भूमिका निभाई।

सोशल मीडिया पर सुनाई जमकर खरी-खोटी

पूर्व ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर कहा कि यह फैसला दुखद है और खिलाड़ियों के साथ अन्याय अब भी जारी है। उन्होंने लिखा, “विंडीज क्रिकेट, एक बार फिर आपने कैरेबियाई लोगों और क्रिकेट जगत को यह साबित कर दिया है कि खिलाड़ियों के साथ अन्याय जारी है! एक पूर्व खिलाड़ी और वेस्टइंडीज क्रिकेट के फैन के तौर पर, यह अब तक का सबसे खराब फैसला है। रोवमैन पॉवेल ने उस वक्त कप्तानी संभाली जब हमारी टी20 टीम 9वें स्थान पर थी और उसे तीसरे स्थान तक पहुंचाने में सफल रहे और अब आप लोग खिलाड़ियों के साथ उनके साथ किए गए बुरे व्यवहार का बदला ले रहे हैं। यह कब तक जारी रहेगा?”

---विज्ञापन---

 

क्रेग ब्रैथवेट ने भी दिया इस्तीफा

सफेद गेंद क्रिकेट में कप्तानी बदलने के साथ ही क्रेग ब्रैथवेट ने भी आधिकारिक तौर पर टेस्ट कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है। आने वाले हफ्तों में नए कप्तान की घोषणा की जाएगी। ब्रैथवेट की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 2024 में ब्रिस्बेन में आठ रन से रोमांचक जीत दर्ज की, जो 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में उनकी पहली टेस्ट जीत थी। इसके अलावा साल की शुरुआत में उन्होंने टीम को पाकिस्तान में 34 साल बाद ऐतिहासिक टेस्ट जीत दिलाई, जिससे सीरीज बराबर हुई।

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज

पिछले कुछ साल वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छे नहीं रहे। टीम ना तो टी20 वर्ल्ड कप खेल पाई और ना ही चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बना सकी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी टीम का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। अब बदलाव के बाद देखना होगा कि वेस्टइंडीज की टीम कैसा प्रदर्शन करती है। जल्द ही वे आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगे। इसके बाद टीम को इंग्लैंड के खिलाफ भी मुकाबले खेलने हैं। हालांकि, टेस्ट कप्तान की घोषणा में कोई जल्दी नहीं है क्योंकि फिलहाल वेस्टइंडीज की कोई टेस्ट सीरीज तय नहीं है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 01, 2025 07:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें