---विज्ञापन---

खेल

DPL 2025: पॉइंट्स टेबल में इस टीम का हुआ बुरा हाल, जानें किस पायदान पर ऋषभ पंत की टीम?

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में अभी तक 22 मैच खेले जा चुके हैं। जिसके बाद पॉइंट्स टेबल भी काफी रोमांचक हो चली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 16, 2025 11:28
DPL 2025
DPL 2025

DPL 2025 Points Table: इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन खेला जा रहा है। डीपीएल 2025 में अभी तक 22 मैच खेले जा चुके हैं। बीते दिन 22वां मुकाबला आउटर दिल्ली वॉरियर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला गया। इस मैच को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 3 विकेट से अपने नाम किया। वहीं इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने को मिला। ऋषभ पंत भी इस टूर्नामेंट में पुरानी दिल्ली सिक्स टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वे इंजरी के चलते खेल नहीं रहे हैं।

इस पायदान पर है ऋषभ पंत की टीम

इस टूर्नामेंट में अभी तक ऋषभ पंत की टीम पुरानी दिल्ली सिक्स का प्रदर्शन ठीकठाक रहा है। टूर्नामेंट में पुरानी दिल्ली ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 3 मैचों में हार और 2 मैचों में जीत मिली है। पॉइंट्स टेबल में फिलहाल पुरानी दिल्ली सिक्स छठे पायदान पर बनी हुई है। अब पुरानी दिल्ली का अगला मैच 17 अगस्त को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के साथ होगा।

---विज्ञापन---

इस टीम का हुआ बुरा हाल

टूर्नामेंट के 22 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में न्यू दिल्ली टाइगर्स का बुरा हाल देखने को मिल रहा है। अभी तक इस टूर्नामेंट में न्यू दिल्ली टाइगर्स ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को महज 1 मैच में ही जीत मिल पाई है। जबकि 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल 2 अंक के साथ न्यू दिल्ली टाइगर्स पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर बनी हुई है।

टॉप पर बनी हुई है ये टीम

ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए ये टूर्नामेंट अभी तक काफी शानदार रहा है। टीम ने अभी तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 5 मैचों में जीत हासिल की है और 1 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल 11 अंक के साथ ईस्ट दिल्ली राइडर्स पहले पायदान पर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:-DPL 2025: 6 छक्के, 4 चौके… तेजस्वी बने ‘वन मैन आर्मी’, 70 रन की धुआंधार पारी से साउथ दिल्ली को दिलाई जीत

First published on: Aug 16, 2025 11:28 AM

संबंधित खबरें