DPL 2025 Points Table: इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन खेला जा रहा है। डीपीएल 2025 में अभी तक 22 मैच खेले जा चुके हैं। बीते दिन 22वां मुकाबला आउटर दिल्ली वॉरियर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला गया। इस मैच को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 3 विकेट से अपने नाम किया। वहीं इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने को मिला। ऋषभ पंत भी इस टूर्नामेंट में पुरानी दिल्ली सिक्स टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वे इंजरी के चलते खेल नहीं रहे हैं।
इस पायदान पर है ऋषभ पंत की टीम
इस टूर्नामेंट में अभी तक ऋषभ पंत की टीम पुरानी दिल्ली सिक्स का प्रदर्शन ठीकठाक रहा है। टूर्नामेंट में पुरानी दिल्ली ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 3 मैचों में हार और 2 मैचों में जीत मिली है। पॉइंट्स टेबल में फिलहाल पुरानी दिल्ली सिक्स छठे पायदान पर बनी हुई है। अब पुरानी दिल्ली का अगला मैच 17 अगस्त को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के साथ होगा।
इस टीम का हुआ बुरा हाल
टूर्नामेंट के 22 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में न्यू दिल्ली टाइगर्स का बुरा हाल देखने को मिल रहा है। अभी तक इस टूर्नामेंट में न्यू दिल्ली टाइगर्स ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को महज 1 मैच में ही जीत मिल पाई है। जबकि 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल 2 अंक के साथ न्यू दिल्ली टाइगर्स पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर बनी हुई है।
Tejasvi Dahiya clinched the Super Sixes of the Match award in the 22nd match of the Adani Delhi Premier League 2025! 🏏
Tejasvi Dahiya | Outer Delhi Warriors | South Delhi Superstarz | #AdaniDPL2025 #DPL2025 #DPL #Delhi #Cricket #T20 pic.twitter.com/KdSEUcdcAj---विज्ञापन---— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 16, 2025
टॉप पर बनी हुई है ये टीम
ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए ये टूर्नामेंट अभी तक काफी शानदार रहा है। टीम ने अभी तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 5 मैचों में जीत हासिल की है और 1 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल 11 अंक के साथ ईस्ट दिल्ली राइडर्स पहले पायदान पर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:-DPL 2025: 6 छक्के, 4 चौके… तेजस्वी बने ‘वन मैन आर्मी’, 70 रन की धुआंधार पारी से साउथ दिल्ली को दिलाई जीत