---विज्ञापन---

खेल

हर्षित राणा समेत 3 खिलाड़ियों को मिली सजा, मैच में ये हरकत करना पड़ा भारी

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के कप्तान हर्षित राणा समेत 3 खिलाड़ियों पर डीपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते फाइन लगा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Aug 12, 2025 07:12
Harshit Rana
Harshit Rana

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में बीते दिन नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 11 रनो से अपने नाम कर लिया था। वहीं इस मैच के दौरान दिल्ली स्ट्राइकर्स के कप्तान हर्षित राणा समेत 3 खिलाड़ियों को भी सजा मिली है। मैच के दौरान इन खिलाड़ियों को एक हरकत करना भारी पड़ गया। दिल्ली प्रीमियर लीग के आयोजकों ने इन खिलाड़ियों पर फाइन लगाया है।

---विज्ञापन---

क्यों लगा इन खिलाड़ियों पर फाइन?

दिल्ली स्ट्राइकर्स के कप्तान हर्षित राणा, यजस शर्मा और वेस्ट दिल्ली लायंस के कृष यादव को डीपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट को ब्रीच करने का दोषी पाया गया। जिसके चलते कप्तान हर्षित राणा पर मैच फीस का 10 फीसदी और और यजस-कृष पर 20-20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा है। तीनों खिलाड़ियों ने लेवल 1 के अपराध को स्वीकार भी कर लिया है। इसके अलावा मैच रेफरी द्वारा सुनाई गई सजा को भी खिलाड़ियों ने स्वीकार किया है।

ऐसा रहा मैच का हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सार्थक रंजन ने 33 गेंदों पर सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली, अपनी पारी के दौरान सार्थक ने 7 चौके लगाए, वहीं अर्जुन ने 22 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 40 रनों की पारी खेली। वहीं वेस्ट दिल्ली लायंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मयंक ने 1 ओवर में महज 2 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।

इसके बाद वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन ही बना पाई थी। वेस्ट दिल्ली लायंस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रितिक शौकीन ने 24 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली थी, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अपनी पारी के दौरान शौकीन ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए थे। वहीं नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दिपांशु गुलिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे।

First published on: Aug 12, 2025 07:12 AM

संबंधित खबरें