---विज्ञापन---

खेल

हांग कांग सिक्सेस के लिए 3 नए खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री, दिनेश कार्तिक को मिली कप्तानी

Hong Kong Sixes tournament: हांग कांग का आगामी सीजन नवंबर में ही शुरू होने वाला है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम में 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है. पूर्व स्टार खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है. उनके अलावा 5 स्टार खिलाड़ी का नाम भी इस टूर्नामेंट के लिए फाइनल हो गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 1, 2025 20:57

Hong Kong Sixes Tournament: भारत ने हांग कांग सिक्सेस के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया की कप्तानी दिनेश कार्तिक की दी गई है, जो इस टूर्नामेंट के भी स्टार खिलाड़ी होंगे. कार्तिक के अलावा टीम इंडिया में 5 और खिलाड़ियों को मौका मिला है. हांग कांग सिक्सेस में कुल 12 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. पिछले साल भी हांक कांग सिक्सेस में भारत की टीम ने शानदार खेल दिखाया था.

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

हांग कांग सिक्सेस के लिए कुल 6 भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिला है. टीम इंडिया में अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम, के अलावा प्रियांक पंचाल को शामिल किया है. नए खिलाड़ियों के साथ पहले घोषित दिनेश कार्तिक, स्टुअर्ट बिन्नी और भरत चिपली भी शामिल हो गए हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कब और कहां फ्री में देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया का होबार्ट टी20 मैच? प्लेइंग 11 में होगा बदलाव

---विज्ञापन---

भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और हांग कांग जैसे देश इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे. ये टूर्नामेंट 7 से 9 नवंबर तक हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल में तीन दिनों तक कुल 29 मैच खेले जाएंगे.

Hong Kong सिक्सेस के नियम

इस टूर्नामेंट में 11-11 की बजाय 6-6 खिलाड़ियों वाली दो टीमें मैदान पर उतरती हैं. एक टीम अधिकतम 6 ओवर ही गेंदबाजी कर सकती हैं. यानी मुकाबला 6-6 वर का होता है. फाइनल मुकाबले में एक ओवर में 8 गेंदों का ओवर होता है. इसके अलावा विकेटकीपर को छोड़कर टीम के सभी खिलाड़ी को एक एक ओवर फेंकना होता है. वहीं नो बॉल के लिए कोई फ्री हिट नहीं मिलती है. हालांकि वाइड और नो बोल गेंद को अतिरिक्त रन के रूप में गिना जाता है.

पिछले सीजन कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन?

पिछले साल टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई रॉबिन उथप्पा ने की थी. उनके अलावा टीम में स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी और केदार जाधव जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे. टीम इंडिया का सफर ग्रुप स्टेज में यूएई और पाकिस्तान से हारकर पहले ही राउंड में खत्म हो गया था.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: क्या होबार्ट में बारिश बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल? दांव पर लगी हुई है सीरीज

भारत हांगकांग सिक्सेस 2025 टीम अब तक

दिनेश कार्तिक (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, भरत चिपली, अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल.

First published on: Nov 01, 2025 08:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.