IPL 2025 LSG vs SRH: आईपीएल 2025 में बीती रात लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुकी है। वहीं इस मैच में सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और एलएसजी के स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच लड़ाई देखने को मिली। जहां एक तरफ इन दोनों खिलाड़ियों की मैदान में लड़ाई हो रही थी तो वहीं स्टेडियम में बैठे सैम करन जैसे दिखने वाले ऑस्ट्रेलियन यूट्यूबर ने दिग्वेश राठी के जमकर मजे लिए।
सैम करन के हमशक्ल ने लिए दिग्वेश राठी के मजे
दरअसल ऑस्ट्रेलियन यूट्यूबर जेक जीकिंग्स की शक्ल काफी हद तक इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम करन से मिलती है। एलएसजी बनाम सनराइजसर्स मैच को देखने के लिए जेक जीकिंग्स स्टेडियम में पहुंचे थे और उन्होंने सनराजर्स हैदराबाद की जर्सी पहन रखी थी। जब अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच लड़ाई हुई तो उसके बाद कामिंडू मेंडिस ने राठी की गेंदबाजी पर कुछ बड़े शॉट्स लगाए, ये सब देखकर स्टैंड में बैठे यूट्यूबर जेक जीकिंग्स नोटबुक सेलिब्रेशन करके दिग्वेश राछी के मजे लिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Jake Jeakings Mass 😂🔥 pic.twitter.com/UaOXD8Cdqt
— Malla Suri (@JambalHeat_Raja) May 19, 2025
---विज्ञापन---
दिग्वेश राठी पर लगा एक मैच का बैन
मैच के दौरान अभिषेक शर्मा से भिड़ने पर बीसीसीआई ने अब दिग्वेश राठी को कड़ी सजा सुनाई है। बीसीसीआई ने दिग्वेश राठी पर एक मैच का बैन लगा दिया है, जिसके बाद राठी अगले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा दिग्वेश पर मैच फीस का 50 फीसदी जु्र्माना लगाया गया है। वहीं अभिषेक शर्मा को राठी की तरफ मारने का इशारा करते हुए देखा गया था, इसके बाद अभिषेक पर भी बीसीसीआई ने आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के जुर्म में मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया है।
Lit Abhishek Sharma 🗿🥵🔥 pic.twitter.com/zyBhiQxByJ
— Antara (@AntaraonX) May 19, 2025
इस मैच में अभिषेक शर्मा ने काफी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। अभिषेक ने एलएसजी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 20 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए थे, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: कप्तान का हाल बेहाल, बॉलर्स ने कटाई नाक, इन 4 कारणों के चलते टूटा LSG का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना