---विज्ञापन---

मेगा ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, अब लगाई शतकों की हैट्रिक, फिर भी नजरअंदाज हुआ युवा बल्लेबाज

Dhruv Shorey: विदर्श के बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने विजय हजारे ट्रॉफी में शतकों की हैट्रिक जड़कर हाहाकार मचा दिया। लेकिन इसके बाद भी उनकी अनदेखी हुई है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 19, 2025 08:50
Share :
Dhruv Shorey

Dhruv Shorey: मयंक अग्रवाल की अगुवाई में कर्नाटक की टीम ने शनिवार को विदर्भ को फाइनल मुकाबले में हराकर पांचवी बार विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विदर्भ के लिए सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए वडोदरा में शतकीय पारी खेली। हालांकि उनका यह शतक टीम के काम नहीं आ सका और 36 रन से हारकर उसने खिताब भी गंवा दिया।

दिल्ली के इस पूर्व क्रिकेटर ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल दोनों में भी शतक जड़े थे। उन्होंने अपनी नायाब फॉर्म को फाइनल मुकाबले में भी बरकरार रखा और 111 गेंदों पर 110 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में आठ चौकै और दो छक्के शामिल रहे। पूरे टूर्नामेंट में कप्तान करुण नायर पर बहुत ज्यादा निर्भर रहने वाली विदर्भ की टीम को उस समय बड़ा झटका लगा, जब नायर 31 गेंदों पर सिर्फ 27 रन बनाकर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हो गए।

---विज्ञापन---

ध्रुव शौरी ने दबाव में खेली शतकीय पारी

दबाव बढ़ने के साथ शौरी ने मौके का फायदा उठाया और संयम और तकनीक का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए शतक जड़कर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। नॉकआउट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होता, लेकिन शौरी ने बड़े मैचों में शतकों की हैट्रिक जड़कर सिलेक्टर्स को अपनी क्षमता दिखाई है। उनके इस शतक के साथ ही उम्मीद की जाने लगी थी कि उनको नेशनल टीम से बुलावा आ सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत के 15 खिलाड़ी कंफर्म, अब भी हो सकती है इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री

फिर से नजरअंदाज हुए ध्रुव शौरी

शनिवार को ही बीसीसीआई ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें एक भी चौंकाने वाला नाम शामिल नहीं था। ध्रुव शौरी के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब शानदार प्रदर्शन के बाद भी उनकी अनदेखी की गई है। इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड के बावजूद ध्रुव सिलेक्टर्स द्वारा कई बार अनदेखी किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

ऐसा रहा है ध्रुव शौरी का करियर

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शौरी ने 66 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4671 रन बनाए हैं। इसमें 13 शतक और 20 फिफ्टी शामिल हैं। लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 72 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 2712 रन हैं। इसमें 6 शतक और 19 फिफ्टी शामिल हैं। शौरी आईपीएल के 2018 और 2019 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्होंने अपना बेस प्राइज 30 लाख रखा था, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी को मिल सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान, जल्द होने वाला है ऐलान

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 19, 2025 08:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें