Dewald Brevis: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी कर रही है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेवाल्ड ब्रेविस ने कमाल कर दिया। उन्होंने 6 छक्के जड़कर तहलका मचा दिया। युवा बल्लेबाज ने तूफानी अर्धशतक से महफिल लूट ली। ब्रेविस ने अर्धशतक जड़कर कंगारुओं को चारों खाने चित कर दिया।
ब्रेविस ने खेली तूफानी पारी
साउथ अफ्रीका को इस मैच में खराब शुरुआत मिली थी। 49 रन पर ही साउथ अफ्रीका ने अपने 3 टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को खो दिया था। इसके बाद मोर्चा डेवाल्ड ब्रेविस ने संभाला। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली। ब्रेविस ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 53 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 छक्के के अलावा 1 चौका जड़ा। 2 छक्के जड़ते हुए उन्होंने गेंद को स्टेडियम के बाहर भी पहुंचा दिया। उन्होंने 203. 85 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया।
ब्रेविस ने इससे पहले दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने इस मैच में 56 गेंदों में 125 रन बनाए थे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 छक्के के अलावा 12 चौके अपने नाम किए थे। उनकी तूफानी पारी की बदौलत प्रोटियाज टीम ने 53 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम किया था।
100 METER SIX BY DEWALD BREVIS..!!! 🥶 pic.twitter.com/jrUCZkklkb
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 16, 2025
सीरीज जीतने पर निगाहें
3 मैचों की खेली जा रही टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने 1-1 मैच जीते हैं। ऐसे में तीसरा मुकाबला अपने नाम करने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। बात अगर अफ्रीका के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की करें तो सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 1 और रियान रिकेल्टन ने 13 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंदों में 25 रन बनाए।