---विज्ञापन---

खेल

LSG vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

LSG vs DC: दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स 22 अप्रैल को आमने सामने हैं।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 22, 2025 19:13

LSG vs DC: 22 अप्रैल को आईपीएल 2025 का कारवां इकाना स्टेडियम पहुंच चुका है, जहां पर लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2025 में मुकाबला खेला गया था, तब दिल्ली ने लखनऊ को हराया था। मैच शुरू होने से पहले दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल और एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत आमने सामने हुए। सिक्का पंत ने उछाला। लेकिन टॉस अक्षर पटेल ने जीता।

दिल्ली ने जीता टॉस

दिल्ली ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में लखनऊ पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी। लखनऊ की पिच आमतौर से स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। दिल्ली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। मोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर दुश्मंथा चमीरा खेलेंगे।

---विज्ञापन---

क्या बोले ऋषभ पंत?

ऋषभ पंत ने टॉस हारकर कहा कि जिस तरह से यह विकेट बर्ताव कर रहा है, वह शुरू में थोड़ा धीमा रहता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच बेहतर होती जाती है। मेरा हाथ अब ठीक है। (पहली पारी में ध्यान रखने की बातों पर) शुरुआत में विकेट धीमा रहेगा, इसलिए जरूरी है कि ज्यादा विकेट न गंवाए जाएं। जैसे-जैसे आप क्रीज पर समय बिताते हैं, बल्लेबाजी करना आसान होता जाता है। बस हालात को समझकर खेलना होगा और संयम बनाए रखना सबसे जरूरी है।

क्या बोले अक्षर?

अक्षर ने कहा कि हम गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे। यह लाल मिट्टी की पिच है और पिछले मैच में ओस भी देखी गई थी। अगर हम अच्छी गेंदबाजी करें, तो विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोक सकते हैं। हमने इस पर फोकस किया है कि हमने क्या सही किया और किन चीजों में सुधार की जरूरत है। हम ज्यादा कुछ नहीं सोच रहे, बस अपने प्लान पर टिके रहना चाहते हैं।

एलएसजी की प्लेइंग इलेवन

एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार।

First published on: Apr 22, 2025 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें