---विज्ञापन---

खेल

DPL 2025: प्लेऑफ्स की उम्मीदों को नई दिल्ली टाइगर्स ने रखा जिंदा, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 26वें मैच में नई दिल्ली टाइगर्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी, जिसके बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 19, 2025 10:24
DPL 2025
DPL 2025

Delhi Premier League 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में 26वां मुकाबला नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और नई दिल्ली टाइगर्स के बीच खेला गया। इस मैच में नई दिल्ली टाइगर्स ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ ही नई दिल्ली टाइगर्स ने अपनी प्लेऑफ्स की उम्मीदों को जिंदा रखा है। टूर्नामेंट की शुरुआत नई दिल्ली ने जीत के साथ ही की थी लेकिन उसके बाद टीम को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ये टीम जीत की पटरी पर लौटती हुई दिखाई दे रही है। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने को मिला।

26वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल सेंट्रल दिल्ली किंग्स पहले पायदान पर है। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 5 मैचों में जीत हासिल की है। अभी तक सेंट्रल दिल्ली किंग्स को इस टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। फिलहाल टीम के 11 अंक हैं। इसके अलावा 11 अंक के साथ ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम दूसरे और 7 अंक के साथ साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स तीसरे पायदान पर है। वेस्ट दिल्ली लायंस 6 अंक के साथ चौथे, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स 6 अंक के साथ पांचवें, नई दिल्ली टाइगर्स 4 अंक के साथ छठे पायदान पर है। पुरानी दिल्ली सिक्स सात और आउटर दिल्ली वॉरियर्स 3 अंक के साथ आठवें पायदान पर है।

---विज्ञापन---

ऐसा रहा 26वें मैच का हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन बनाए थे। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए वैभव कांडपाल ने 32 गेंदों पर सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अर्जुन राप्रिया ने 29 रन बनाए थे। जबकि 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे। वहीं नई दिल्ली टाइगर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए यशजीत ने 4 ओवर में महज 15 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा पंकज और प्रद्युमन ने 2-2 विकेट चटकाए थे।

वहीं नई दिल्ली टाइगर्स ने इस लक्ष्य को 13 ओवर में महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। नई दिल्ली टाइगर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हिम्मत सिंह ने 25 गेंदों पर सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इसके अलावा लक्ष्य थारेजा ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में नई दिल्ली टाइगर्स की ये दूसरी जीत है।

ये भी पढ़ें:-4 साल से टीम इंडिया मे डेब्यू के लिए तरस रहा था स्टार खिलाड़ी, अचानक मिली इस टीम की कप्तानी

First published on: Aug 19, 2025 10:24 AM

संबंधित खबरें