DC vs SRH: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरी जीत का स्वाद चख लिया है। विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हराया। एसआरएच से मिले 164 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने सिर्फ 16 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 50 रन की आतिशी पारी खेली, जबकि अभिषेक पोरेल ने 18 गेंदों पर नाबाद 34 रन ठोके। इससे पहले गेंद से मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले और हैदराबाद की पूरी टीम 163 रनों पर समेटा।
फाफ ने खेली धांसू पारी
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही। जैक फ्रेजर मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को दमदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 81 रन जोड़े। फाफ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 50 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 185 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए तीन चौके और इतने ही सिक्स जमाए। वहीं, फ्रेजर ने 32 गेंदों पर 38 रन ठोके। नंबर तीन पर उतरे अभिषेक पोरेल ने भी तेज तर्रार अंदाज में खेलते हुए 18 गेंदों पर नाबाद 34 रन जड़े। केएल राहुल ने सिर्फ 5 गेंदों में 15 रन ठोके, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स 21 रन बनाकर नॉटआउट रहे और टीम को जीत दिलाकर लौटे। गेंदबाजी में एसआरएच की ओर से जीशान अंसारी ने 3 विकेट चटकाए।
VICTORY 💙❤️ pic.twitter.com/qbLWP8u2XN
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 30, 2025
---विज्ञापन---
कहर बनकर टूटे मिचेल स्टार्क
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अभिषेक शर्मा महज एक रन बनाकर रनआउट हुए। वहीं, मिचेल स्टार्क ने पारी के तीसरे ओवर में 3 गेंदों के अंदर ही ईशान किशन और नीतीश कुमार रेड्डी की पारी का अंत कर दिया। ट्रेविस हेड भी 12 गेंदों पर 22 रन बनाने के बाद स्टार्क का तीसरा शिकार बने। दूसरे स्पेल में स्टार्क ने वियान मुल्डर और हर्षल पटेल को पवेलियन की राह दिखाते हुए टी-20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया।

DC vs SRH
अनिकेत की पारी गई बेकार
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। अनिकेत ने 41 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 5 चौके और छह गगनचुंबी छक्के उड़ाए। अनिकेत ने हेनरिकस क्लासन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 67 रन की अहम साझेदारी निभाई। क्लासन ने 19 गेंदों पर 32 रन जड़े। हालांकि, अनिकेत के अलावा हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल सका और पूरी टीम 163 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।