---विज्ञापन---

ऋषभ पंत को रिटेन करने के मूड में नहीं दिल्ली कैपिटल्स! इन 4 प्लेयर्स पर लगाएगी दांव

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले एक बेहद चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की टीम आगामी सीजन के लिए ऋषभ पंत को रिटेन करने के मूड में नहीं है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Oct 30, 2024 20:50
Share :
Rishabh Pant
Rishabh Pant

Rishabh Pant Delhi Capitals: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले एक बेहद चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की टीम आगामी सीजन के लिए ऋषभ पंत को रिटेन करने के मूड में नहीं है। दिल्ली ने उन चार प्लेयर्स के नाम तय कर लिए, जिन्हें वह ऑक्शन से पहले रिटेन करना चाहती है। इस लिस्ट में सबसे बड़े नाम अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का है। पंत की कप्तानी में दिल्ली का प्रदर्शन पिछले सीजन कुछ खास नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ का टिकट कटाने में नाकाम रही थी।

पंत को रिटेन नहीं करेगी दिल्ली!

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करना चाहती है। दिल्ली ने मेगा ऑक्शन से पहले उन खिलाड़ियों के नाम फाइनल कर लिए हैं, जिन्हें टीम रिटेन करने का मन बना चुकी है। दिल्ली अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को रिटेन करना चाहती है। अक्षर का प्रदर्शन पिछले दो सीजन में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए कमाल का रहा है। आईपीएल 2024 में अक्षर ने खेले 14 मैचों में 235 रन ठोकने के साथ-साथ 11 विकेट भी अपने नाम किए थे। वहीं, कुलदीप यादव ने पिछले सीजन 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे। स्टब्स की हालिया फॉर्म और जबरदस्त टी-20 रिकॉर्ड को देखते हुए दिल्ली उन्हें रिटेन करना चाहती है। वहीं, अभिषेक ने भी अपनी बल्लेबाजी से पिछले दो सीजन में खासा प्रभावित किया है।

पंत पर होगी कई बड़ी टीमों की निगाहें

ऋषभ पंत अगर मेगा ऑक्शन में उतरते हैं, तो उन पर कई बड़ी टीमों की निगाहें रहने वाली हैं। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम चेन्नई सुपर किंग्स का निकलकर सामने आ रहा है। सीएसके पंत को हर हाल में अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी। इसके साथ ही आरसीबी, गुजरात टाइटंस, लखनऊ जैसी टीमें भी पंत के लिए बड़ी बोली लगाती हुई दिखाई दे सकती हैं।

तीन सीजन से प्लेऑफ में नहीं पहुंची दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में निराशाजनक रहा है। टीम पिछले तीन सीजन से प्लेऑफ का टिकट कटाने में नाकाम रही है। दिल्ली ने आखिरी बार प्लेऑफ में कदम साल 202 में रखा था। इसके बाद से टीम इंडियन प्रीमियर लीग में जूझती हुई नजर आई है। दिल्ली का सबसे बेस्ट प्रदर्शन साल 2020 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में देखने को मिला था, जब टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Oct 30, 2024 08:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें