TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 7 विकेट से रौंदा, स्मृति मंधाना की सेना को मिली पहली हार

Royal Challengers Bengaluru Women vs Delhi Capitals Women WPL 2026: 24 जनवरी को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया. दिल्ली ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया. आरसीबी को सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी फ्लॉप हो गई.

आरसीबी महिला टीम दिल्ली से हारते हुए

Royal Challengers Bengaluru Women vs Delhi Capitals Women: 24 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वडोदरा में मुकाबला खेला गया था. सीजन में लगातार 5 मुकाबले जीतने के बाद आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा. दिल्ली ने आरसीबी को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में 2 अंक हासिल कर लिए. आरसीबी की ओर से कोई भी बल्लेबाज इस मैच में खासा प्रभावित नहीं कर सका था.

109 रनों पर सिमटी आरसीबी

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 109/10 रन बनाए थे. आरसीबी की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उनके बल्ले से 34 गेंदों में 38 रनों की पारी निकली. मंधाना के अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज खासा प्रभावित नहीं कर सका. राधा यादव ने 17 गेंदों में 18 और जॉर्जिया वॉल ने 14 गेंदों में 11 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी के आगे आज आरसीबी की खिलाड़ी कमाल नहीं कर सकीं. दिल्ली की ओर से नंदनी शर्मा ने 4 ओवर में 26 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए.

---विज्ञापन---

दिल्ली ने 15.4 ओवर में जीता मुकाबला

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 15.4 ओवर में 111/3 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. शेफाली वर्मा ने 8 गेंदों में 16 और लिजेल ली ने 8 गेंदों में 6 रन बनाए. इसके अलावा लौरा वोल्वाड्ट ने 38 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 26 गेंदों में 24 रन बनाए. दिल्ली, आरसीबी को इस सीजन हराने वाली पहली टीम भी बनी.

---विज्ञापन---

WPL 2026 की अंक तालिका

क्रमटीममैच (P)जीत (W)हार (L)नो रिज़ल्ट (NR)अंक (Pts)नेट रन रेट (NRR)
1आरसीबी महिला (Q)651010+1.236
2दिल्ली कैपिटल्स महिला63306-0.169
3गुजरात जायंट्स महिला63306-0.341
4मुंबई इंडियंस महिला62404+0.046
5यूपी वॉरियर्स महिला62404-0.769


Topics:

---विज्ञापन---