---विज्ञापन---

खेल

दोगुनी हो जाएगी गुजरात टाइटंस की ताकत, टीम में होने जा रही खूंखार ऑलराउंडर की एंट्री! ग्लेन फिलिप्स की लेगा जगह

गुजरात टाइटंस के खेमे में स्टार ऑलराउंडर की एंट्री होने वाली है। यह खिलाड़ी इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके ग्लेन फिलिप्स की जगह लेगा।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 17, 2025 20:57
Gujarat Titans

Dasun Shanaka GT IPL 2025: आईपीएल 2025 में लाजवाब फॉर्म में चल रही गुजरात टाइटंस की ताकत दोगुनी होने जा रही है। गुजरात के खेमे में खूंखार ऑलराउंडर की एंट्री होने वाली है। यह ऑलराउंडर कोई और नहीं, बल्कि श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी दासुन शनाका हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शनाका गुजरात की टीम में ग्लेन फिलिप्स की जगह ले सकते हैं। फिलिप्स इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। फील्डिंग करते हुए फिलिप्स खुद को चोटिल करवा बैठे थे। शनाका बल्ले और गेंद दोनों से किसी भी मैच को पलटने का दमखम रखते हैं।

गुजरात की ताकत होगी दोगुनी

गुजरात टाइटंस के खेमे में श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर दासुन शनाका की एंट्री होने जा रही है। न्यूजवायर की खबर के अनुसार, शनाका इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके ग्लेन फिलिप्स की जगह लेंगे। शनाका आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। 75 लाख का बेस प्राइस करने के बावजूद उनके नाम पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी। शनाका ने अब तक अपने करियर में कुल 102 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

---विज्ञापन---

इस दौरान उनके बल्ले से 122 के स्ट्राइक रेट से 1456 रन निकले हैं। फटाफट क्रिकेट में शनाका 5 अर्धशतक जमा चुके हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने कुल 33 विकेट अपने नाम किए हैं। शनाका बल्ले और गेंद दोनों से गुजरात के लिए आने वाले मैचों में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

दमदार रहा है गुजरात का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टीम ने इस सीजन 6 मैच खेले हैं, जिसमें गुजरात को 4 में जीत नसीब हुई है। वहीं, 2 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। गुजरात की ओर साई सुदर्शन और शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला है। सुदर्शन 6 मैचों में 151 के स्ट्राइक रेट से 329 रन ठोक चुके हैं, जबकि कप्तान गिल ने भी खूब धमाल मचाया है। नंबर तीन की पोजीशन पर जोस बटलर ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में सिराज बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं। वहं, प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अपनी गेंदबाजी के खासा प्रभावित किया है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 17, 2025 08:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें