---विज्ञापन---

खेल

KKR vs GT: शादी करने वाले हैं शुभमन गिल, टॉस के समय गुजरात के कप्तान से क्यों पूछा गया सवाल?

KKR vs GT: 21 अप्रैल को केकेआर और जीटी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस के समय शुभमन गिल से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 21, 2025 21:11

KKR vs GT: 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस होने के बाद आईपीएल टॉस प्रजेंटर डैनी मॉरिसन ने शुभमन गिल से बड़ा सवाल पूछ लिया। डैनी मॉरिसन ने गिल से पूछा कि, क्या आप शादी करने वाले हैं? इस सवाल का जवाब गिल ने हंसते हुए दिया। अब गिल का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या गिल शादी करने वाले हैं?

डैनी मॉरिसन हमेशा कप्तानों के साथ मजाकिया अंदाज में नजर आते हैं। ठीक ऐसा ही उन्होंने केकेआर और जीटी के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टॉस के दौरान किया। डैनी मॉरिसन ने अजिंक्य रहाणे से कुछ देर बात की। इसके बाद वह गुजरात के कप्तान से मुखातिब हुए। इस दौरान डैनी मॉरिसन ने गिल से मजाकिया अंदाज में पूछ लिया। डैनी मॉरिसन ने गिल से कहा कि आप अच्छे दिख रहे हैं। क्या शादी का प्लान है? क्या आप जल्द ही शादी करने वाले हैं। गिल ने डैनी मॉरिसन के सवाल का मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा कि ‘नहीं’ ऐसा कुछ भी नहीं है।

---विज्ञापन---

गिल की शानदार कप्तानी

आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने 7 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर जगह बना ली है। फिलहाल उनके खाते में 10 अंक हैं। अपने पिछले मुकाबले में गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया और अपनी लय को बरकरार रखा।

दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। केकेआर ने अब तक 7 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है। यही वजह है कि डिफेंडिंग चैंपियन होने के बावजूद कोलकाता की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

पिछले मैच में केकेआर को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी में निरंतरता की कमी देखी जा रही है, जिससे उनका प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है।

First published on: Apr 21, 2025 09:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें