---विज्ञापन---

खेल

Ranji Trophy Final: घरेलू क्रिकेट से मिला एक और नया सुपरस्टार! 21 की उम्र में मचा रहा बड़े मैचों में धमाल

रणजी ट्रॉफी में 21 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को अपना फैन बना दिया है। क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में फिफ्टी जमाने के बाद दानिश ने खिताबी मुकाबले में शतक ठोक डाला है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 26, 2025 15:29
Danish Malewar

Danish Malewar Century: घरेलू क्रिकेट में एक और सितारा अपने बल्ले की चमक बिखेर रहा है। रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों में 21 साल के बल्लेबाज ने गदर काट दिया है। क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में फिफ्टी ठोकने के बाद युवा बैटर ने अब खिताबी मुकाबले में शतक जड़कर अपने नाम की सनसनी फैला दी है। नाम है दानिश मालेवार। केरल के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में दानिश जब बल्लेबाजी करने उतरे, तो विदर्भ की टीम सिर्फ 24 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। दानिश ने ना सिर्फ पारी को संभाला, बल्कि बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक डाला।

दानिश ने ठोका जोरदार शतक

दानिश का प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों में कमाल का रहा है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच में अर्धशतक जमाने के बाद फाइनल में भी अपने बल्ले की गदर मचाया। 21 वर्षीय बल्लेबाज विदर्भ के खिलाफ संकटमोचक साबित हुआ। दानिश जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे, तो विदर्भ की टीम सिर्फ 24 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी हुई थी। दानिश ने करुण नायर के साथ मिलकर टीम की लड़खड़ाती हुई पारी को बखूबी अंदाज में संभाला। दानिश ने केरल के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और लगातार गेंदों पर सिक्स और चौका जमाते हुए अपना शतक पूरा किया। अपनी इस पारी के दौरान दानिश अब तक 12 चौके और दो गगनचुंबी सिक्स जमा चुके हैं।

नायर-दानिश ने संभाली पारी

दानिश ने करुण नायर के साथ मिलकर विदर्भ की बुरी तरह से लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला। चौथे विकेट के लिए टीम के यह दो बल्लेबाज खबर लिखे जाने तक 158 रन की साझेदारी जमा चुके हैं। नायर भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। विदर्भ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पार्थ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद दर्शन नालकंडे भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। ध्रुव शोरे 35 गेंदों में 16 रन बनाने के बाद निधीश का शिकार बने।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 26, 2025 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें