Marco Jansen Dale Steyn: भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका के एक गेंदबाज ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। प्रोटियाज टीम के स्टार बॉलर ने सिर्फ 16 गेंदों पर अर्धशतक ठोकते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर डाला। छह फुट 9 इंच वाला यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि मार्को यानसन हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले यानसन का यह प्रदर्शन उन्हें मोटी रकम दिला सकता है। डेल स्टेन ने अपने ही देश के प्लेयर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी कर डाली है।
डेल स्टेन ने की भविष्यवाणी
टीम इंडिया के खिलाफ मार्को यानसन की तूफानी पारी को देखने के बाद डेल स्टेन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “मार्को यानसन, 10 करोड़ का खिलाड़ी। मुझे तो ऐसा ही लगता है।” स्टेन के ट्वीट से समझा जा सकता है कि यानसन पर 24 और 25 नवंबर को होने वाले आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जमकर पैसों की बरसात देखने को मिल सकती है। आमतौर पर अपनी घातक गेंदबाजी के लिए मशहूर यानसन ने सेंचुरियन में बल्ले से जमकर हमला बोला।
Marco Jansen
A 10 crore player?
---विज्ञापन---I’d say so.
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) November 13, 2024
प्रोटियाज खिलाड़ी ने सिर्फ 17 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 4 चौके और पांच छक्के जमाए। हालांकि, धांसू पारी खेलने के बावजूद वह साउथ अफ्रीका को जीत नहीं दिला सके। यानसन का प्रदर्शन तीसरे टी-20 में गेंद से भी कमाल का रहा। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 28 रन खर्च करते हुए संजू सैमसन का बड़ा विकेट अपने नाम किया।
यानसन का टी-20 करियर
मार्को यानसन ने अब तक साउथ अफ्रीका की ओर से 16 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में कुल 16 विकेट निकाले हैं और उनका बॉलिंग इकॉनमी 7.97 का रहा है। वहीं, बल्लेबाजी में उन्होंने 138 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 137 रन बनाए हैं। लंबे कद के होने की वजह से यानसन बल्लेबाजों के लिए काफी दिक्कतें पैदा करते हैं। इसके साथ ही निचले क्रम में आकर वह तेजी से रन बटोरने में भी माहिर हैं, जिसकी झलक तीसरे टी-20 मैच में हर किसी ने देखी।