---विज्ञापन---

D Gukesh को नहीं देना होगा टैक्स, जानिए अब कितना मिलेगा पैसा?

D Gukesh: भारत के शतरंज के स्टार खिलाड़ी डी. गुकेश के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें टैक्स में छूट मिलेगी। यह खबर उनके फैंस और खेल दुनिया के लिए बहुत बड़ी है। आइए जानते हैं...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Dec 20, 2024 16:09
Share :
D Gukesh
D Gukesh

D Gukesh: भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 12 दिसंबर 2024 को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने चीन के डिंग लिरेन को हराकर सबसे कम उम्र में शतरंज का विश्व चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाया। इस शानदार जीत के बाद गुकेश को पुरस्कार के रूप में 11.45 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा, तमिलनाडु सरकार ने उन्हें 5 करोड़ रुपये का और इनाम दिया, जिससे कुल राशि 16.45 करोड़ रुपये हो गई।

गुकेश को अब नहीं देना होगा टैक्स

गुकेश की इनामी राशि पर भारतीय टैक्स नियमों के मुताबिक 42.5 प्रतिशत टैक्स बनता, जिससे उन्हें लगभग 6.23 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में देने पड़ते। इसके बाद उनके पास केवल 10.22 करोड़ रुपये बचते। हालांकि, अब मोदी सरकार के वित्त मंत्रालय ने गुकेश की इस उपलब्धि को सराहा है और उनके इनाम पर टैक्स छूट देने की घोषणा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह निर्णय जल्द ही आधिकारिक रूप से जारी किया जाएगा, जिससे गुकेश को पूरी इनामी राशि मिलेगी।

---विज्ञापन---

टैक्स लगने के बाद कितना लगता पैसा

गुकेश को 13 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि मिली थी, जो भारतीय करेंसी में 11.45 करोड़ रुपये होती है। भारतीय टैक्स नियमों के अनुसार, इस राशि पर 30 प्रतिशत टैक्स, 15 प्रतिशत सरचार्ज और 4 प्रतिशत सेस लगता। कुल मिलाकर, गुकेश को 4.09 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाना पड़ता, जिससे उनके पास 7.36 करोड़ रुपये बचते। इसके अलावा, तमिलनाडु सरकार द्वारा दिए गए 5 करोड़ रुपये पर भी टैक्स लगता था, जिससे गुकेश को 2.86 करोड़ रुपये का टैक्स देना पड़ता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

गुकेश की चैंपियनशिप जीत के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य प्रमुख लोगों ने उन्हें बधाई दी। इस जीत के साथ गुकेश, विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप जीती। इस खास जीत के बाद, गुकेश ने अपने पिता और कोच को गले लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Dec 20, 2024 04:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें