CSK vs DC: आईपीएल 2025 का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में होगा। अगर इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली है और दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
CSK vs DC: अब तक कौन रही भारी?
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई ने 19 मुकाबले जीते हैं, जबकि दिल्ली को 11 मैचों में जीत मिली है। यानी अब तक के आंकड़ों में चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आता है। अगर पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई ने इनमें से 3 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली को 2 में जीत मिली है।
Rutuway in IPL 2023
---विज्ञापन---Ruturaj × Conway
590 runs × 672 runsThe main reason we won the trophy 2023🥹💛Make them to Open the innings @ChennaiIPL #CSKvsDC | #devonconway | #RuturajGaikwad pic.twitter.com/qlvug9Hccx
— Gowtham SS (@Gowthiss) April 4, 2025
आईपीएल 2024 में भी इन दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था, जिसमें दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 191 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम 171 रन ही बना सकी थी।
CSK vs DC: दोनों टीमों का स्क्वॉड
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजापनीत सिंह, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल
दिल्ली कैपिटल्स: केएल राहुल, अक्षर पटेल, करुण नायर, हैरी ब्रूक, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, फाफ डू प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल. डोनावेन फरेरा, केएल राहुल, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, अजय मंडल, विपराज निगम, मनवंत कुमार, त्रिपूर्ण विजय, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मिचेल स्टॉर्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मुकेश कुमार