---विज्ञापन---

शतक, 10 विकेट और हैट्रिक… केवल 7 खिलाड़ी ही कर चुके हैं टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा

Test Cricket: क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनते हैं, लेकिन कुछ ऐसे कारनामे होते हैं जो बेहद दुर्लभ होते हैं। इन्हीं में से एक है टेस्ट क्रिकेट में शतक, 10 विकेट और हैट्रिक। दुनियाभर में सिर्फ 7 खिलाड़ी ही अब तक ऐसा कर पाए हैं। आइए जानते हैं...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Dec 12, 2024 20:08
Share :
Irfan Pathan Harbhajan singh
Irfan Pathan Harbhajan singh

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। इनमें से केवल 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में शतक, 10 विकेट और हैट्रिक का कारनामा किया है। यह एक बेहद कठिन और खास उपलब्धि है, जो केवल सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों के ही हिस्से में आती है। इन खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और टैलेंट से सबको हैरान किया है। आइए जानते हैं उन 7 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने यह खास कारनामा किया।

Johnny Briggs

---विज्ञापन---

जॉनी ब्रिग्स (England)

जॉनी ब्रिग्स इंग्लैंड के एक महान क्रिकेटर थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार पारी खेलते हुए सेंचुरी बनाई थी। साथ ही, उन्होंने एक मैच में दस विकेट भी लिए थे और एक हैट-ट्रिक भी बनाई थी। वह एक बेहतरीन बॉलर और बल्लेबाज थे।

Wasim Akram

---विज्ञापन---

वसीम अकरम (Pakistan)

वसीम अकरम, पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी बनाई है। इसके अलावा, उन्होंने एक मैच में 10 विकेट भी लिए और एक हैट-ट्रिक भी बनाई है, जो उनकी गेंदबाजी क्षमता को साबित करता है।

Harbhajan singh

हरभजन सिंह (India)

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, जिन्हें “भज्जी” के नाम से भी जाना जाता है, टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने एक मैच में 10 विकेट लेने के साथ-साथ सेंचुरी भी बना चुके है। इसके अलावा, उन्होंने कई बार हैट-ट्रिक भी ली है।

Irfan Pathan

इरफान पठान (India)

इरफान पठान एक तेज गेंदबाज और बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक सेंचुरी बनाई और एक मैच में 10 विकेट लिए। वह एक हैट-ट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज भी थे। उनका करियर कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स से भरा हुआ है।

Stuart Broad

स्टुअर्ट ब्रॉड (England)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार बल्लेबाजी की और सेंचुरी बनाई। इसके अलावा, उन्होंने एक मैच में 10 विकेट भी लिए हैं और कई बार हैट-ट्रिक भी ले चुके हैं। वह इंग्लैंड के प्रमुख गेंदबाजों में से एक रहे हैं।

Moeen Ali

मोईन अली (England)

मोईन अली इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार सेंचुरी भी बनाई है और एक मैच में 10 विकेट भी लिए हैं। साथ ही, उनके टेस्ट रिकॉर्ड में कई हैट-ट्रिक भी दर्ज हैं।

Gus Atkinson

गस एटकिंसन (England)

गस एटकिंसन इंग्लैंड के एक युवा क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने सेंचुरी बनाई, एक मैच में 10 विकेट भी लिए और हैट-ट्रिक भी बनाई। यह उनके भविष्य को और भी उज्जवल बनाता है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Dec 12, 2024 08:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें