ZIM vs AFG: इन दिनों क्रिकेट मैचों की धूम है. महिला वनडे विश्व कप 2025 चल रहा है. भारत की मेंस टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही तो वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है. इस बीच एक और बड़ी खबर आई है. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज का नया कार्यक्रम जारी किया है. पहले जहां इस दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने थे, वहीं अब इसे घटाकर केवल एक टेस्ट और तीन टी20 मुकाबलों तक सीमित कर दिया गया है. यह सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होंगे.
दिलचस्प बात यह है कि हरारे में चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है. पिछली बार जिम्बाब्वे ने अपने घरेलू टेस्ट मुकाबले बुलावायो में खेले थे, जहां उन्हें लगातार नौ बार हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बार बोर्ड ने फैसला किया है कि अफगान टीम के खिलाफ इकलौता टेस्ट हरारे में होगा. जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच इकलौता टेस्ट मैच 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक खेला जाएगा.
AfghanAtalan to Visit Zimbabwe This Month
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 1, 2025
AfghanAtalan will be touring Zimbabwe this month following their white-ball series against Bangladesh. During this tour, they will engage in a solitary Test and three T20I matches against the home team.
The tour will kick off with the… pic.twitter.com/lAyjlVGyJm
अब तक 4 टेस्ट हो चुके हैं
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच 2021 से अब तक चार टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिनमें अफगानिस्तान ने दो जीते हैं, जबकि जिम्बाब्वे को एक जीत मिली है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा. पिछली सीरीज 2024-25 की सर्दियों में खेली गई थी, जहां अफगानिस्तान ने टेस्ट सीरीज 1-0, टी20 सीरीज 2-1 और वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी. इस बार जिम्बाब्वे पिछली हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगा.
टी20 सीरीज कब से शुरू होगी?
साल 2025 में जिम्बाब्वे का यह 10वां टेस्ट मैच होगा, हालांकि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है. शुरूआती शेड्यूल में इस साल 11 टेस्ट खेले जाने थे, लेकिन अब दूसरा टेस्ट और वनडे सीरीज 2026 तक टाल दी गई है. टेस्ट के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेंगी. पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को, दूसरा 31 अक्टूबर को और तीसरा यानी आखिरी टी20 मुकाबला 2 नवंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा.
ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह संग मिलकर लगाई डांस फ्लोर पर आग! एक से बढ़कर एक धांसू स्टेप्स से लूटी महफिल