Indian Cricketers In Top ICC Rankings In 2025: किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेटर की काबिलियत की पहचान आईसीसी की रैंकिंग से होती है. साल 2025 में कई भारतीय क्रिकेटर्स का नाम रैंकिंग टेबल में आया. तीनों फॉर्मेट की परफॉर्मेंस को देखकर इंडियन फैंस को काफी खुशी हासिल हुई. आइए जानते हैं भारत के वो कौन-कौन से क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने इस आईसीसी की रैंकिंग में नंबर-1 रैंकिंग हासिल की है. लिस्ट में कुछ चौंकाने वाले नाम भी शामिल हैं.
2025 में आईसीसी टॉप रैंकिंग हासिल करने वाले इंडियंस
टी-20 इंटनेशनल रैंकिंग
साल 2025 में टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में भारत का कामयाब जेनरेशनल शिफ्ट दिखा, जिसमें युवा सितारों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद मिली लय का फायदा उठाया. भारतीय खिलाड़ियों ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों चार्ट पर दबदबा बनाया, जिससे सबसे छोटे फॉर्मेट में टैलेंट की गहराई का पता चलता है.
अभिषेक शर्मा (बैटिंग)
अभिषेक शर्मा 2025 के सबसे बेहतरीन टी-20 इंटरनेशनल बल्लेबाज बनकर उभरे, और साल के दूसरे आधे हिस्से में ज्यादातर वक्त नंबर 1 रैंकिंग पर रहे. जुलाई से दिसंबर के बीच, टॉप ऑपोनेंट्स के खिलाफ उनके बेखौफ स्ट्रोक प्ले और कंसिस्टेंसी ने उन्हें दिसंबर में 909 प्वॉइंट्स की करियर की सबसे ऊंची रेटिंग तक पहुंचाया, जिससे वो दुनिया के सबसे ज्यादा रेटिंग वाले टी-20 इंटनेशनल बैटर बन गए. टेबल में इस नाम के आने से हर कोई हैरान और खुश हो गया था.
वरुण चक्रवर्ती (बॉलिंग)
वरुण चक्रवर्ती नवंबर 2025 में टी-20 इंटरनेशल बॉलिंग रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए और दिसंबर तक अपनी पोजीशन मजबूत कर ली. 818 प्वॉइंट्स की ऐतिहासिक रेटिंग के साथ, जो टी-20 इंटनेशनल में किसी भी भारतीय की अब तक की सबसे ज्यादा है. उनकी मिस्ट्री स्पिन हर तरह के कंडीशन में रिजल्ट ओरिएंटेड साबित हुई, जिससे वो साल के आखिर तक नंबर 1 पर बने रहे. वरुण ने अपनी परफॉर्मेंस से हर किसी को चौंका दिया है.
हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर)
हार्दिक पांड्या ने 2025 की शुरुआत मेन टी-20 इंटनेशनल ऑलराउंडर के तौर पर की, और जनवरी से जून तक बीच-बीच में नंबर 1 पोजीशन पर रहे. हालांकि दिसंबर तक वो चौथे स्थान पर खिसक गए, लेकिन साल की शुरुआत में बल्ले और गेंद दोनों से उनके प्रभाव ने भारत के टी-20 इंटनेशनल दबदबे की नींव रखी.
वनडे रैंकिंग
साल 2025 में वनडे क्रिकेट बहुत ज्यादा कॉम्पिटिटिव था, जिसमें भारतीय बल्लेबाज अक्सर पाकिस्तान के बाबर आजम के साथ टॉप स्पॉट के लिए मुकाबला कर रहे थे. एक्सपीरिएंस और कंसिस्टेंसी ने 50 ओवर के फॉर्मेट में भारत की कामयाबी को तय किया..
शुभमन गिल (बैटिंग)
शुभमन गिल ने 19 फरवरी 2025 को वनडे बैटिंग में नंबर 1 रैंकिंग फिर से हासिल की और अक्टूबर तक इसे बरकरार रखा. उनकी शानदार बल्लेबाजी और बड़े मैचों में परफॉर्मेंस ने ये पक्का किया कि वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुनिया के टॉप रैंक वाले वनडे बल्लेबाज के तौर पर शामिल हों.
रोहित शर्मा (बैटिंग)
रोहित शर्मा ने 25 अक्टूबर 2025 को 38 साल की उम्र में पहली बार वनडे बैटिंग में नंबर 1 पर पहुंचकर इतिहास रचा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताने वाली सेंचुरी ने उन्हें शिखर पर पहुंचाया, जहां वह दिसंबर तक बने रहे.
टेस्ट रैंकिंग
साल 2025 में भारत को कई टेस्ट मुकाबलों और सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जगह बनाई. सफेद जर्सी में कंसिस्टेंसी की वजह से प्लेयर्स सबसे ऊंचा मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे.
जसप्रीत बुमराह (बॉलिंग)
जसप्रीत बुमराह ने पूरे कैलेंडर साल टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में दबदबा बनाए रखा. वर्कलोड को अच्छे से मैनेज करने के बावजूद, उनकी परफॉर्मेंस ने उन्हें जनवरी से दिसंबर 2025 तक नंबर 1 पर बनाए रखा. टीम इंडिया को अगले साल भी उनसे ऐसी ही उम्मीद है.
रवींद्र जडेजा (ऑल-राउंडर)
रवींद्र जडेजा ने 2025 को बिना किसी शक के नंबर 1 टेस्ट ऑल-राउंडर के तौर पर खत्म किया. 100 से ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स की उनकी बड़ी बढ़त ने बल्ले और गेंद दोनों से उनके अनमैच्ड वैल्यू को दिखाया. जरूरत पड़ने पर वो भारत को कई बार मुश्किल से निकालने में कामयाब रहते हैं.
रविचंद्रन अश्विन (बॉलिंग)
रविचंद्रन अश्विन ने 2025 की शुरुआत टेस्ट बॉलिंग में नंबर 1 पर की और होम सीजन के दौरान कुछ वक्त के लिए बुमराह के साथ टॉप स्पॉट शेयर किया. बाद में वह टॉप 3 में बने रहे, और भारत की टेस्ट सफलता के एक अहम पिलर बने रहे. अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.










