---विज्ञापन---

क्रिकेट

Year Ender 2025: किसी का बल्ला रुठा तो कोई विकेट के लिए तरसा, पाकिस्तान के टॉप 5 प्लेयर्स का ऐसा रहा साल 2025 में प्रदर्शन

Year Ender 2025: साल 2025 में पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. कोई टेस्ट में रनों के लिए जूझता हुआ दिखाई दिया, तो किसी को पूरे साल एक भी टी-20 मैच खेलने का मौका तक नहीं मिल सका.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 28, 2025 12:32
Pakistan Top Five Cricketers Performance in 2025

Year Ender 2025: साल 2025 पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा. साल की शुरुआत अपनी ही मेजबानी के बावजूद टीम चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा नहीं जमा सकी. इसके साथ ही एशिया कप को जीतने का भी सपना चकनाचूर हो गया. टीम में जरूरत से ज्यादा फेरबदल भी देखने को मिले और कप्तान बदलने का सिलसिला इस बार भी जारी रहा. हालांकि, टीम के टॉप प्लेयर्स का प्रदर्शन भी इस साल उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे.

बाबर आजम

साल 2025 में बाबर आजम की क्लास देखने को नहीं मिली. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के लिए यह साल ऐसा रहा, जिसे वह शायद याद नहीं रखना चाहेंगे. साल के शुरुआती महीनों में तो बाबर हर फॉर्मेट में रनों के लिए तरसते हुए दिखाई दिए. हालांकि, अंत में वनडे क्रिकेट में बाबर कुछ हद तक वापसी करते हुए दिखाई दिए.

---विज्ञापन---

17 वनडे मैचों में बाबर ने 34 की औसत से 544 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. हालांकि,टी-20 टीम से बाबर लगातार अंदर-बाहर होते रहे. 8 इनिंग्स में मिले मौके को भी बाबर भुना नहीं सके. उनके बल्ले से सिर्फ 114 के स्ट्राइक रेट से 206 रन निकले. टेस्ट की 10 पारियों में बाबर ने 54 की औसत से 315 रन बनाए, लेकिन वह एक भी शतक नहीं लगा सके.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: कामयाबी से कॉन्ट्रोवर्सी तक… टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के लिए कैसा रहा साल?

---विज्ञापन---

शाहीन शाह अफरीदी

शाहीन अफरीदी की फॉर्म वनडे क्रिकेट में इस साल छूमंतर नजर आई. 12 मैचों में अफरीदी सिर्फ 16 विकेट ही निकाल सके और उनका इकोनॉमी भी 6 के ऊपर का रहा.पिछले साल टी-20 में 23 मैचों में 36 विकेट निकालने वाले अफरीदी इस साल 21 मैचों में सिर्फ 26 विकेट ही निकाल सके. टेस्ट में भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. हालांकि, साल का अंत अफरीदी के लिए अच्छी खबर लेकर आया और उन्हें पाकिस्तान वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया.

मोहम्मद रिजवान

साल 2025 की शुरुआत वनडे में बतौर कप्तान करने वाले मोहम्मद रिजवान का बल्ला इस फॉर्मेट में खूब चला. 17 मैचों में उन्होंने 43 की औसत से खेलते हुए 569 रन बनाए. हालांकि, साल 2025 में रिजवान को ए भी टी-20 मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका. टेस्ट में भी खेली 10 इनिंग्स में रिजवान अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे और उन्होंने 51 की एवरेज से 360 रन ठोके. हालांकि, साल के अंत में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद रिजवान से वनडे की कैप्टेंसी लेकर अफरीदी के हाथों में सौंप दी गई.

हैरिस रऊफ

हैरिस रऊफ को साल 2025 में सिर्फ 9 ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने कुल 15 विकेट निकाले और उनका इकोनॉमी 6 का रहा. टी-20 में रऊफ ने 15 मुकाबले में कुल 23 विकेट चटकाए, पर उनका इकोनॉमी 9 के पार का रहा. यानी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में रऊफ की जमकर धुनाई भी हुई.

सलमान आगा

पाकिस्तान के टी-20 कप्तान सलमान आगा इस साल ना तो कप्तानी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और ना ही बल्ले से. टी-20 में खेली 32 पारियों में सलमान महज 26 की औसत और 115 के मामूली स्ट्राइक रेट से 625 रन ही बना सके. पांच अर्धशतक तो उनके बल्ले से आए, लेकिन वह जरूरत से ज्यादा धीमे रहे. हालांकि, वनडे में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करके दिखाया और 16 इनिंग्स में 37 की औसत से खेलते हुए 667 रन ठोके, जिसमें दो शतक भी शामिल रहे. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में सलमान रनों के लिए बुरी तरह से जूझते हुए दिखाई दिए.

First published on: Dec 28, 2025 12:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.