---विज्ञापन---

क्रिकेट

Year Ender 2025: इन 3 खिलाड़ियों ने इस साल लिया रिटायरमेंट से यू-टर्न, मैदान पर वापसी कर मचाई तबाही

Year Ender 2025: साल 2025 में लाखों क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका और बड़े-बड़े प्लेयर्स ने संन्यास का ऐलान किया. रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट से रिटायर हुए, वहीं कुछ खिलाड़ियों ने सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. 2025 कुछ प्लेयर्स के लिए एक नई शुरुआत भी रहा और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 24, 2025 14:58
Year Ender 2025
2025 में रिटायरमेंट से बाहर आए कुछ प्लेयर

Year Ender 2025: साल 2025 क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद यादगार रहा. कई सारी टीमों ने अपनी पहली ट्रॉफी पर कब्जा किया, तो वहीं कुछ प्लेयर्स ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े. 2025 में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट को अलविदा कहा, वहीं हेनरिक क्लासेन, निकोलस पूरन, चेतेश्वर पुजारा समेत कई सारे प्लेयर्स ने सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. 2025 सिर्फ खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर का अंत नहीं रहा, बल्कि कुछ प्लेयर्स के लिए नई शुरुआत भी रहा. कुछ बड़े प्लेयर्स ने 2025 में संन्यास से यू-टर्न लिया और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर तबाही मचाई.

1. क्विंटन डी कॉक

क्विंटन डी कॉक ने 2023 के वर्ल्ड कप के बाद वनडे से संन्यास का फैसला कर लिया था और वो 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ये फॉर्मेट भी नहीं खेल रहे थे. हालांकि, साउथ अफ्रीकी कोच शुक्री कोनराड से बात करने के बाद क्विंटन ने साउथ अफ्रीका के लिए दोबारा वनडे और टी20 खेलना शुरू किया. उनका रिटायरमेंट से बाहर आने का फैसला सही रहा, क्योंकि वापसी के बाद से वो रनों की बारिश कर रहे हैं. उन्होंने वनडे और टी20 मिलाकर पिछली 10 पारियों में 509 रन बनाए हैं. इससे पता चलता है कि रिटायरमेंट से बाहर आने का उनका फैसला एकदम सही रहा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup में सिलेक्शन के बाद ईशान किशन ने मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा तूफानी शतक

---विज्ञापन---

2. रॉस टेलर

रॉस टेलर न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने कीवी टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 18,244 रन बनाए. 2022 में उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया लेकिन 2025 में उन्होंने दोबारा क्रिकेट में वापस आने का फैसला किया. उन्होंने ऐलान किया कि वो समोआ देश के लिए खेलेंगे. वो रिटायरमेंट से बाहर आने के बाद 4 टी20 मैचों का हिस्सा रहे और इसमें से एक में उन्हें बल्लेबाजी करने का चांस नहीं मिला, वहीं एक में वो रिटायर आउट हो गए. रॉस टेलर ने अन्य दो मैचों में 22-22 रनों की पारी खेली. टेलर को जितने मौके मिले, उन्होंने उसका फायदा उठाया.

3. ब्रेंडन टेलर

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर पर ICC एंटी करप्शन पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण बैन लग गया था और 2021 में उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था. 2025 के मध्य में बैन हटने के बाद ब्रेंडन टेलर ने संन्यास से यू-टर्न लिया और जिम्बाब्वे के लिए दोबारा खेलना शुरू किया. उन्होंने वापसी के बाद दो टेस्ट में 83 रन बनाए, वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में रिटायरमेंट से बाहर आने के बाद अपने चौथे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उन्होंने जोरदार शतक जड़ा. वापसी के बाद टेलर ने काफी प्रभावित किया है.

ये भी पढ़ें:- दोहरे शतक से चूके 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, फिर भी इतिहास रच तोड़ दिया सालों पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

First published on: Dec 24, 2025 02:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.