Yastika Bhatia Out Of WPL 2026 Due To Injury: वुमेंस प्रीमियर लीग की गुजरात जाइंट्स फ्रेंचाइजी के लिए बुरी खबर है. 25 साल की भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को 2026 के सीजन से चोट की वजह से बाहर होना पड़ा है. गौरतलब है कि भाटिया को गुजरात टीम ने 50 लाख रुपये में खरीदा था.
पहले से चोटिल थीं यास्तिका
ये भी दिलचस्प बात है कि भाटिया पहले से ही चोटिल थीं, जब गुजरात जाइंट्स ने उन्हें नीलामी में खरीदा था. भाटिया ने अपने घुटने में चोट लगाई थी, जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज और पिछले साल हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया था, उनकी जगह भारतीय टीम में उमा छेत्री को लाया गया था.

गुजरात को नहीं मिलेगी रिप्लेसमेंट
भाटिया समय पर चोट से उबर नहीं पाने के कारण, वो इस सीजन में टीम के लिए नहीं खेल पाएंगी. इसके अलावा बीसीसीआई के पहले के निर्देश के मुताबिक, गुजरात जाइंट्स को कोई रिप्लेसमेंट लेने की इजाजत नहीं होगी, क्योंकि वो खिलाड़ी नीलामी से पहले घायल थीं.
यह भी पढ़ें- सर्जरी के बाद पहली बार तिलक वर्मा ने जारी किया अपना हेल्थ अपडेट, क्रिकेट की पिच पर वापसी को लेकर किया खुलासा
टीम कर रही रिकवरी की दुआएं
इसी तरह अगर पूजा वस्त्रकर (RCB) और प्रतिका रावल (UPW) भी समय पर फिट नहीं होती हैं, तो उनकी टीमें उनके लिए रिप्लेसमेंट साइन नहीं कर पाएंगी. उनके इस टूर्नामेंट से बाहर होने के ऐलान के बाद, गुजरात जायंट्स ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम के कई मेंबर उनकी जल्द रिकवरी की दुआएं करते हुए दिखे.
गुजरात जायंट्स को पहली ट्रॉफी का इंतजार
गुजरात जायंट्स की बात करें तो, टीम अब तक WPL खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. तीन सीज़नों में, टीम ने पहले 2 सीजन में आखिरी पोजीशन हासिल की, और पिछले एडिशन में तीसरे नंबर पर रही. उनका 2025 का कैंपेन मुंबई इंडियंस महिला टीम की तरफ से उन्हें एलिमिनेट कर दिए जाने के बाद खत्म हो गया था. मौजूदा सीजन की तैयारी करते हुए वो बड़े सुधार की उम्मीद करेंगे.










