---विज्ञापन---

क्रिकेट

साउथ अफ्रीका को बनाया WTC चैंपियन, ICC ने दिया बड़ा इनाम, हीली ने भी कर दिया कमाल

ICC Player of The Month: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के लिए कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इनमें से 2 खिलाड़ियों को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 14, 2025 14:35
ICC Player of The Month
ICC Player of The Month

 ICC Player of The Month: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करके मुकाबला अपने नाम कर लिया था। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के लिए कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इनमें से 2 खिलाड़ियों को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया था। इस रेस में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा हार गए, लेकिन उनके ही साथी खिलाड़ी को आईसीसी ने बड़ा सम्मान दिया है।

अफ्रीकी प्लेयर बना प्लेयर ऑफ द मंथ 

जून महीने में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया था। जहां पर तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा गेंद के साथ चमके तो वहीं बल्ले से एडेन मार्करम ने तहलका मचाया था। जिसके कारण ही इन दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी प्लेयर ऑफ मंथ के लिए नॉमिनेट किया था। इस लिस्ट में श्रीलंका के उभरते हुए बल्लेबाज पथुम निसंका का नाम भी शामिल था। निसंका और रबाडा को हराकर अब एडेन मार्करम ने इस इनाम को अपने नाम कर लिया है। एडेन मार्करम ने फाइनल मुकाबले में शतक जड़कर अपनी टीम को जिताया था। इस लिए भी वो इस रेस में फैंस के फेवरेट थे।

---विज्ञापन---

हीली मैथ्यज को भी मिला बड़ा सम्मान 

वेस्टइंडीज की सुपरस्टार ऑलराउंडर हीली मैथ्यूज ने महिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार अपने नाम किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के ताजमिन ब्रिट्स और वेस्टइंडीज की ही एफी फ्लेचर को पीछे छोड़ा है। हीली मैथ्यूज ने गेंद और बल्ले दोनों से बहुत ज्यादा प्रभाव छोड़ा है। मैथ्यूज इस पुरस्कार को 4 बार अपने नाम कर चुकी है। वो ऐसा करने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं। इससे पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर भी कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मोहम्मद सिराज के खिलाफ ICC ने लिया बड़ा एक्शन, इस गलती को लेकर मिली सजा

First published on: Jul 14, 2025 02:35 PM

संबंधित खबरें