---विज्ञापन---

क्रिकेट

WTC 2023 Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर मंडराया बारिश का साया, जानें ड्रॉ या रद्द होने पर किसे मिलेगी ट्रॉफी

WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रनों का टार्गेट दिया है। इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। अब भारतीय […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Jun 11, 2023 14:52
WTC 2023 Final Oval Weather update

WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रनों का टार्गेट दिया है। इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। अब भारतीय टीम को जीत के लिए 97 ओवर में 280 रन बनाने हैं। इसके लिए पांचवां दिन काफी जरुरी है। लेकिन इस पर बारिश का साया मंडराने लगा है। ऐसे में हम आपकों बताने जा रहे हैं कि बारिश होने पर रिजर्व डे और ड्रॉ को लेकर क्या नियम है।

Oval Weather update: पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

एक्यूवेदर के मुताबिक मुकाबले के पांचवें दिन यानी 11 जून को लंदन में बारिश की करीब 90 प्रतिशत संभावना है। आसमान में 55 प्रतिशत तक बादल छाए रहने का भी अनुमान है। इस हिसाब से पांचवें दिन का खेल बारिश के चलते खराब हो सकता है। वहीं दिन का न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम 27 डिग्री के करीब रहेगा। जबकि करीब 28 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। अगर ये रिपोर्ट के मुताबिक मौसम रहता है तो मैच रिजर्व डे पर जा सकता है।

---विज्ञापन---

मैच में हुई बारिश तो कैसे होगा विजेता का चयन?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बारिश को लेकर आईसीसी ने साफ नियम बनाए हुए हैं। अगर मैच में बारिश होती है और पांच दिन में खेल समाप्त नहीं हो पाता है तो इसके लिए एक रिजर्व डे रखा गया है जिसे अंपायर द्वारा लागू किया जा सकता है। इसके बाद भी अगर नतीजा नहीं आ पाता है तो ट्रॉफी दोनों टीमों को संयुक्त रुप से दी जाएगी। वहीं अगर मैच ड्रॉ या टाई भी होता है तो ट्रॉफी का बंटवारा दोनों टीमों के बीच किया जाएगा।

ऐसे होगा रिजर्व डे का उपयोग

आईसीसी के अनुसार यदि खेल के दिन में बारिश आती है और तय ओवर से कम का ही खेल हो पाता है और टेस्ट मैच आखिरी दिन तक जाती है। लेकिन मैच का परिणाम नहीं निकाल पाता है, तब अंपायर खेल को रिजर्व डे में ले जा सकते हैं। ऐसे में अगर आज बारिश होती है और निर्धारित 90 ओवर से कम का मैच होता है तो नतीजे के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 11, 2023 02:52 PM

संबंधित खबरें