---विज्ञापन---

क्रिकेट

WPL के इन मैचों में फैंस को नहीं मिलेगी स्टेडियम में एंट्री, बड़ी वजह आई सामने

WPL 2026 Matches In Empty Stadium: नवीं मुंबई में अब तक हुए सभी वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के मुकाबलों में दर्शकों की भारी भीड़ देखी जा रही है, लेकिन 2 मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे, क्योंकि शहर में चुनाव के कारण पुलिस दर्शकों को पूरी सुरक्षा नहीं दे पाएगी.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 14, 2026 12:52

Two WPL 2026 Matches Will Be Played in Empty Stadium: जो क्रिकेट फैंस वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के अगले कुछ मैचों को स्टेडियम में देखने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए थोड़ी निराश करने वाली खबर आई है. दरअसल इस हफ्ते डब्ल्यूपीएल मुकाबले बंद दरवाजों में, यानी बिना दर्शकों के खेले जाएंगा. ऐसा फैसला नवी मुंबई में 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों के कारण लिया गया है. आपको याद होगा कि कोरोना काल के दौरान क्रिकेट मुकाबले दिन फैंस की मौजूदगी में खेले गए थे.

दर्शकों के बिना खेले जाएंगे ये 2 मुकाबले

ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक पुलिस ने बीसीसीआई को बताया है कि वो चुनाव के वक्त क्रिकेट के लिए पर्याप्त सिक्योरिटी नहीं दे पाएंगे, इसलिए 14 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्ज के बीच, और 15 जनवरी को मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्ज के बीच होने वाले मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे.

---विज्ञापन---

16 जनवरी से स्टेडियम में फिर एंट्री

डब्ल्यूपीएल ने एक बयान में कहा, ‘दर्शकों को 16 जनवरी 2026 से स्टेडियम में एंट्री की इजाजत दी जाएगी, और इसके बाद के सभी मुकाबले फैंस की मौजूदगी में खेले जाएंगे.’ 17 जनवरी को डीवाई पाटिल स्टेडियम में डबल-हेडर गेम मुंबई बनाम यूपी और दिल्ली बनाम आरसीबी होंगे. इसके बाद लीग का बाकी सीजन वडोदरा की ओर बढ़ जाएगा.

बाद में आई थी चुनाव की तारीख

डब्ल्यूपीएल का शेड्यूल पिछले साल 29 नवंबर को जारी किया गया था जबकि चुनाव की तारीख 15 दिसंबर को पब्लिक की गई थी. ये समझा जाता है कि इलेक्शन डेल का ऐलान होने के तुरंत बाद डब्ल्यूपीएल कमेटी को अपडेट कर दिया गया था. शुक्रवार को होने वाला पहला मुकाबला तकरीबन फुल कैपेसिटी के साथ हुआ, जबकि वीकेंड के डबल-हेडर मैचों ने भी अच्छी खासी भीड़ को अट्रैक्ट किया.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 14, 2026 12:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.