---विज्ञापन---

क्रिकेट

WPL 2026: पहली जीत के लिए MI-DC में होगी आर-पार की लड़ाई, जानें प्लेइंग 11, पिच और LIVE स्ट्रीमिंग की डिटेल्स

MI vs DC Preview: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई और RCB ने MI को करारी हार थमाई. टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला MI-DC के बीच होने वाला है. दोनों WPL की सबसे सफल टीमों में से एक है. ऐसे में उनके बीच मैच जोरदार रह सकता है. आइए दोनों टीमों की प्लेइंग 11, लाइव स्ट्रीमिंग समेत अन्य जानकारी पर नजर डालते हैं.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Jan 10, 2026 13:13
MI vs DC WPL 2026 Preview
आज होगा MI-DC का महामुकाबला

MI vs DC Preview: WPL 2026 की शुरुआत 9 जनवरी को धमाकेदार अंदाज में हुई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को करारी हार थमाई. अब टूर्नामेंट का तीसरा मैच MI और DC के बीच होने जा रहा है. मुंबई अपना पहला मैच हार गई और वो पहली जीत की तलाश में होगी, वहीं दिल्ली कैपिटल्स भी जीत के साथ WPL शुरू करना चाहेगी. आइए इस बड़े मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी पर नजर डालते हैं.

MI vs DC: WPL में हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक WPL में 7 मैच हो चुके हैं. तीन मौकों पर मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है और डीसी ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है. MI अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने की कोशिश कर सकती है, वहीं डीसी का लक्ष्य टूर्नामेंट का पहला मैच जीतना होगा.

---विज्ञापन---

MI vs DC: संभावित प्लेइंग 11

MI की संभावित प्लेइंग 11: हीली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, जी कमलिनी (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, सैका इशाक, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार.

DC की संभावित प्लेइंग 11: शेफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स, मिन्नू मणि, मारिज़ैन कैप, चिनेली हेनरी, स्नेह राणा, अलाना किंग, एन श्री चरणी, तानिया भाटिया, नंदनी शर्मा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ‘हम भारत को फाइनल में हराएं…’ बदले की आग में जल रहा पूर्व कप्तान, T20 वर्ल्ड कप 2026 में खत्म होगा सालों का सूखा?

MI और DC का पूरा स्क्वाड

MI का पूरा स्क्वाड: हीली मैथ्यूज, जी कमालिनी (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, पूनम खेमनार, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, राहिला फिरदौस, मिल्ली इलिंगवर्थ, सैका इशाक, निकोला केरी.

DC का पूरा स्क्वाड: जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कैप, निकी प्रसाद, लौरा वोल्वार्ड्ट, दीया यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), लिजेल ली (विकेटकीपर), ममता मादीवाला, चिनेली हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी, लुसी हैमिल्टन, नंदनी शर्मा.

MI vs DC: पिच रिपोर्ट

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में पिच का अहम किरदार रहने वाला है. गेंदबाजों को पिच पर मदद मिलती है और 150 को पार स्कोर माना जा सकता है. टॉस जीतकर टीमों के लिए गेंदबाजी चुनना बेहतर फैसला होगा, क्योंकि चेज करने वाली टीम ने इस मैदान पर 12 में से 9 बार जीत दर्ज की है.

MI vs DC मैच कब, कहां और कैसे देखें?

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 10 जनवरी 2026 यानी आज शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा. ये मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई से लाइव प्रसारित होगा. फैंस इस मुकाबले का आनंद स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ले सकते हैं. ऑनलाइन इसे जियोहॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- BCCI से पंगे के बाद छलका बांग्लादेशी कप्तान का ‘दर्द’, T20 World Cup विवाद पर तोड़ दी चुप्पी

First published on: Jan 10, 2026 01:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.