IND-W vs WI-W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में कई रोमांचक मैच हो रहे हैं और इसमें बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी बन रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया जिसे टीम इंडिया ने शानदार तरीके से जीतकर जीत की लय बरकरार रखी। इस जीत में जहां दीप्ति शर्मा के 3 विकेट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं कप्तान हरमनप्रीत ने भी 33 रनों की शानदार पारी खेली और न्यूजीलैंड की दिग्गज खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया।
3000 टी20 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएंगी हरमनप्रीत कौर
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रही हैं। वे कप्तानी के साथ साथ अपनी बल्लेबाजी पर भी खास ध्यान देती है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में उनके पास एक नया रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचने का मौका है। दरअसल हरमनप्रीत के टी20 इंटरनेशनल में 2989 रन हो गए हैं ऐसे में वे अगर 11 और रन बना लेती हैं तो भारत की तरफ से इस फॉर्मेंट में 3000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन जाएंगी।
और पढ़िए – दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, टी-20 में 100 विकेट लेने वाली बनी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर
हरमनप्रीत ने सोफी डिवाइन को छोड़ा पीछे
इस मैच से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिलाओं की लिस्ट में वे 2956 रनों के साथ 5वें नंबर पर थी लेकिन इस मैच में 33 रन बनाने के बाद वे 2989 रनों के साथ चौथे नंबर पर आ गई हैं और उन्होंने 2956 रन बना चुकी न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में टॉप पर न्यूजीलैंड की ही सूजी बैट्स 3683 रनों के साथ मौजूद हैं।
और पढ़िए – टीम इंडिया महज कुछ घंटे रही नंबर-1 टेस्ट टीम, अब ऑस्ट्रेलिया…ऐसा क्यों जानें ?
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।
वेस्टइंडीज : हेली मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफिनी टेलर, शेमाइन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, एफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, रशदा विलियम्स, शकीरा सलमान और करिश्मा रामहरक।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें










