WI vs PAK: टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने जीता तो वहीं दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज करके दौरे को रोमांचक बना दिया था। सीरीज के तीसरे मुकाबले में विनर का फैसला होना था। जहां पर पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलमान आगा की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 189 रन बनाए हैं। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी। जिसके कारण मुकाबला 13 रनों से हार गई और सीरीज भी 2-1 से गंवा दिया।
पाकिस्तान ने खड़ा किया था बड़ा स्कोर
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 74 रनों की बेहद अहम पारी खेली। उनका साथ देते हुए सैम अयूब ने भी 66 रन बनाए। हसन नवाज, खुशदिल शाह और फहीम अशरफ ने छोटी लेकिन अहम आक्रामक पारियां खेली। जिसके कारण ही पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 189 रनों तक पहुंच सकी। फ्लोरिडा के मैदान पर इसे एक बड़ा स्कोर ही कहा जाता है। जहां पर बल्लेबाजी बहुत मुश्किल है। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर, शमर जोसेफ और रोस्टन चेस ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
An exciting finish with Pakistan taking the final T20I.#WIvPAK | #FullAhEnergy pic.twitter.com/OXjtGz51Wv
— Windies Cricket (@windiescricket) August 4, 2025
मैच के साथ सीरीज भी हारी वेस्टइंडीज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए एलिक अथानाजे ने 60 रनों की पारी खेली। वहीं उनका साथ देते हुए शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 51 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू ने भी 24 रन बनाए। जिसके बाद भी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 176 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की टीम ने 13 रनों के साथ मुकाबला जीता और सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज की टीम घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के बाद अब पाकिस्तान से भी हार गई है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय कोचिंग स्टाफ की उड़ी नींदें, इस इंग्लिश बल्लेबाज ने किया ‘नाक’ में दम, खुद कोच ने माना