---विज्ञापन---

क्रिकेट

WI vs AUS: स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक लेकर वेस्टइंडीज को समेटा, बुमराह का भी तोड़ चुके हैं रिकॉर्ड

WI vs AUS: वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 27 रनों पर ही सिमट गई। वैसे तो इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी की चर्चा हो रही है, लेकिन स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले उन्होंने बुमराह का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 15, 2025 08:42
Scott Boland
Scott Boland

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने वेस्टइंडीज में तहलका मचा दिया। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। जहां पर वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 27 रनों पर ही सिमट गई। वैसे तो इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी की चर्चा हो रही है, लेकिन स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले उन्होंने बुमराह का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

स्कॉट बोलैंड ने लिया हैट्रिक

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का करियर छोटा लेकिन बहुत ही शानदार रहा है। 36 साल के हो चुके बोलैंड ने अब तक सिर्फ 14 टेस्ट मैच ही खेले हैं, लेकिन शानदार अंदाज में 62 विकेट चटकाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड जब दूसरा ओवर फेंकने तो पहली गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स को पवेलियन भेज दिया। अगली ही गेंद पर शमर जोसेफ को भी आउट कर दिया। वहीं तीसरी गेंद पर जोमेल वारिकन को बोल्ड कर दिया। इसी के साथ उन्होंने अपनी पहली हैट्रिक पूरी कर ली। वो हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 10वें गेंदबाज बन गए हैं।

---विज्ञापन---

बुमराह को भी छोड़ चुके हैं पीछे 

बोलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में 2000 गेंद फेंक दी है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कम से कम 2 हजार गेंद फेंक चुके गेंदबाजों की लिस्ट देखें तो उसमें स्कॉट बोलैंड का औसत सबसे अच्छा है। बोलैंड ने 14 मैचों में 16.53 की औसत से 62 विकेट हासिल किए हैं। जबकि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 19.48 की औसत से 217 विकेट अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में अक्षर पटेल का भी नाम शामिल है। अक्षर पटेल ने 19.34 की औसत से 55 टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया की हार पर सचिन तेंदुलकर का आया रिएक्शन, जडेजा-सिराज को लेकर कह दी बड़ी बात

First published on: Jul 15, 2025 08:42 AM

संबंधित खबरें