Who is hairstylist Rashid Salmani: एशिया कप 2025 का मंच तैयार है. टीम इंडिया यूएई पहुंच चुकी है. 10 सितंबर को उसे पहला मुकाबला खेलना है. इस टूर्नामेंट से पहले फैंस की नजर जब हार्दिक पांड्या पर गई तो वह चौंक गए. ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक बदले-बदले दिखे. उनका नया लुक सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. पहली नजर में पांड्या को पहचाना मुश्किल था. पांड्या को नया ब्लॉन्ड हेयरस्टाइल और ग्लैमरस लुक आखिर किसने दिया? इसके पीछे कौन है? इस आर्टिकल में उसी शख्स के बारे में आपको जानने मिलेगा.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
दरअसल, हार्दिक पांड्या का लुक बदलाने वाले शख्स का नाम राशिद सलमानी है, जे एक हेयर आर्टिस्ट हैं. बात चाहे न्यू हेयर स्टाइल की हो या लुक्स बदलने की, राशिद सलमानी इसमें माहिर हैं. यही वजह है कि बड़े-बड़े सेलेब्स की वो पहली पसंद हैं. हार्दिक के अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल, जैसे बड़े क्रिकेटर भी राशिद से हेयर कट ले चुके हैं.
राशिद सलमानी की पहचान सिर्फ क्रिकेटर्स तक सीमित नहीं है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स उनकी कला के दीवाने हैं. खास बात ये है कि शाहरुख खान जैसा सुपरस्टार भी उनसे हेयर कट ले चुका है. अनुष्का शर्मा समेत कई एक्ट्रेस भी राशिद के सैलून आ चुकी हैं.
कौन हैं राशिद सलामानी?
राशिद सलमानी एक सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं, जो ऋषभ पंत, नीतीश राणा, शुभमन गिल और राहुल तेवतिया जैसे कई क्रिकेटरों के साथ काम करते हैं. वो लोरियल प्रोफेशनल इंडियन हेयरड्रेसिंग अवार्ड के फर्स्ट रनर अप रह चुके हैं.
दिल्ली से सफर हुआ था शुरू
राशिद ने एक साधारण हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में दिल्ली से शुरुआत की थी. वो नई दिल्ली के अशोक विहार फेज़-3 में ‘स्टूडियो 17’ नाम से एक यूनिसेक्स सैलून चलाते थे. वह 2018-19 के लॉरियल इंडियन हेयर ड्रेसिंग अवार्ड्स में क्षेत्रीय फाइनलिस्ट थे. इससे उन्हें क्रिकेटरों के बीच लोकप्रियता हासिल करने में भी मदद मिली. धीरे-धीरे वो बड़ा नाम बन गए. एक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट बनने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. राशिद ने खुद कई लुक्स ईजाद किए हैं.
आईपीएल की कई टीमों के खिलाड़ियों को दे चुके हैं सेवाएं
पिछले 10 सालों में राशिद ने खास पहचान बनाई है. उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को अपनी सेवाएं दी हैं. बताया जाता है कि ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ जैसे युवा भारतीय खिलाड़ी के वही नियमित हेयर स्टाइलिस्ट हैं. घरेलू क्रिकेट के कई खिलाड़ियों के साथ भी राशिद सालों से जुड़े हुए हैं.
Triple H ने AJ Lee के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग का वीडियो किया शेयर, ऐतिहासिक पल को देखकर WWE फैंस हुए खुश